चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर रुझानों में ‘आम आदमी पार्टी’ 58 सीटों पर आगे हैं. वहीं ‘भारतीय जनता पार्टी’ 12 सीटों पर आगे है. कांग्रेस अब तक खाता भी नहीं खोल पाई है. तीसरे राउंड में आम आदमी पार्टी के सभी स्टार कैंडिडेट्स आगे चल रहे हैं. अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा, आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, दिनेश मोहनिया, गोपाल राय और दिलीप पांडे हज़ारों वोटों से आगे चल रहे हैं.
अब तक सामने आए रूझानों पर गौर करें तो 10 से 12 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा और आप के बीच कांटे का मुक़ाबला देखने को मिल है. आम आदमी पार्टी की बड़ी बढ़त के बाद एक मुक़ाबला सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है.
यहां देखिये लोगों के मज़ेदार रिएक्शन