दिल्ली विधान सभा चुनावों के नतीजे आ गये हैं. Election Commission के वेबसाइट के मुताबिक़, आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय जनता पार्टी 07 सीटों पर. कांग्रेस का खाता अभी नहीं खुला है.
कुछ सीटों का ब्यौरा-
बाबरपुर- आप के गोपाल राय 9002 मतों से आगे
बदरपुर- आप के राम सिंह नेताजी 5333 मतों से आगे
बवाना (एससी)- बीजेपी के जय भगवान 5377 मतों से आगे
बुराड़ी- आप के संजीव झा 10599 मतों से आगे
चांदनी चौक- आप के प्रहलाद सिंह साहनी 12,263 मतों से आगे
देवली(एससी)- आप के प्रकाश जारवाल 8092 मतों से आगे
गोकलपुर (एससी)- आप के सुरेंदर कुमार 6621 मतों से आगे
करोल बाग़ (एससी)- आप के विशेष रवि 10038 मतों से आगे
कोन्डली (एससी)- आप के कुलदीप कुमार 11,521 मतों से आगे
नई दिल्ली- आप के अरविंद केजरीवाल 6,399 मतों से आगे
पटेल नगर (एससी)- आप के राज कुमार आनंद 7,720 मतों से आगे
संगम विहार- आप के दिनेश मोहनिया 11,302 मतों से आगे
सीमा पुरी (एससी)- आप के राजेंद्र पाल गौतम 9,166 मतों से आगे
सुलतानपुर माजरा (एससी)- आप के मुकेश कुमार अह्लावत 12,454 मतों से आगे
तिलक नगर- आप के जरनैल सिंह 8,947 मतों से आगे
त्रिलोकपुरी (एससी)- आप के रोहित कुमार 12,579 मतों से आगे
आप के समर्थकों में ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है-
वहीं ANI के ट्वीट के मुताबिक़ बीजेपी के दफ़्तर के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है.
चुनाव परिणाम से जुड़ी जानकारियां हम आपको देते रहेंगे.