रेपिस्ट से 20 लाख लेकर बेटी का रेप केस निपटाने को तैयार थे मां-बाप, बेटी ने पहुंच दिया थाने

J P Gupta

पूरा देश कठुआ और उन्नाव रेप केस के कारण आक्रोश में है और लोग आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़, देश की राजधानी दिल्ली में एक रेप पीड़िता के मां-बाप द्वारा केस को रफ़ा-दफ़ा करने के लिए रेपिस्ट से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का शर्मनाक मामला सामने आया है.

hindustantimes

ये मामला अगस्त 2017 का है. दरअसल, 30 अगस्त को दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से एक 15 साल की लड़की अचानक गायब हो गई. लड़की के परिवार वालों ने अमन विहार थाने में उसके किडनैप होने की एफ़आईआर दर्ज कराई. इसके एक सप्ताह बाद वो लड़की अपने घर वापस आ गई.

यहां उसने घरवालों को बताया कि उसके साथ गैंग रेप हुआ है, जिसमें पास का ही एक प्रॉपर्टी डीलर शामिल है. उसने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा, ‘पूरे एक सप्ताह तक उसे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घुमाया जाता रहा और कई बार उसका गैंगरेप किया गया.’ कुछ दिनों बाद उन्होंने उसे छोड़ दिया. एफ़आईआर दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ़्तार कर लिया, लेकिन सभी आरोपियों को बेल मिल गई. 

indiatoday

वहीं पीड़ित लड़की को उस वक़्त शॉक लगा, जब उसे पता चला कि उसके माता-पिता रेपिस्ट से 20 लाख रुपये लेकर इस केस को रफ़ा-दफ़ा करना चाहते हैं और अडवांस में 5 लाख रुपये ले भी लिए. लड़की के पेरेंट्स कोर्ट में बयान बदलने के लिए दबाव डालने लगे. मगर उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया और वो पूरे पैसे लेकर थाने पहुंच गई. यहां उसने सारा मामला पुलिस अधिकारियों को बताया और अपने मां-बाप के ख़िलाफ शिकायत की.

Storypick

फ़िलहाल पुलिस ने पीड़िता की मां को गिरफ़्तार कर लिया है और उसके पिता की तलाश जारी है. इस पूरे मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची के मां-बाप के ख़िलाफ़ जुवेनाइल एक्ट और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.

मुसीबत की घड़ी में हर बच्चे को ये आस रहती है कि उसके मां-बाप उसे सहारा देंगे और वो उसके साथ हमेशा खड़े रहेंगे. लेकिन इस केस ने साबित कर दिया कि हमारा समाज नैतिक पतन की ओर बढ़ता चला जा रहा है. क्या हम अच्छे और बुरे में फ़र्क करना भी भूल गए हैं? 

Source: Storypick

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे