अगले साल विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप सरकार ने अपनी तैयारियों ज़ोर-शोर से शुरू कर दी है.
The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं ज़्यादा से ज़्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें इसलिए ये कदम उठाया जाएगा.
रविवार को एक पब्लिक मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,
ANI के ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी बसों में, क्लस्टर बसों में और मेट्रो ट्रेन में महिलाएं मुफ़्त में सफ़र कर पाएंगी. महिलाएं सुरक्षित सफ़र कर सकें इसलिए ये कदम उठाया जाएगा.
हालांकि ये कब से शुरू होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. AAP के ट्वीट के मुताबिक, अगले 2-3 महीनों में इसे लागू कर दिया जाएगा.
आम जनता की इस निर्णय पर प्रतिक्रिया:
कुछ ही महीनों में दिल्ली में विधासभा चुनाव होने हैं. बहुत से लोग दिल्ली सरकार के इस कदम को आनेवाले चुनाव में वोटर्स को लुभाने की कोशिश के रूप में भी देख रहे हैं.