आज से देशभर में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है. इसके साथ ही लोगों को अगले 14 दिनों के लिए घरों में ही क़ैद रहना होगा. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन में रखे जाने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को लॉकडाउन 3.0 में कुछ सहूलियतें दी हैं.
रविवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, लॉकडाउन के डेढ़ महीने गुज़र जाने के बाद दिल्ली लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है. पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन घोषित करने से जनता परेशान है. नौकरी जा रही है, अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गयी है, सरकार का रेवेन्यू आना बंद हो गया है. इस बार केवल 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू ही आया है, इससे सैलरी दे पाना भी मुश्किल है.
आइये देखते हैं दिल्ली सरकार ने किन सेवाओं में दी है छूट और किन पर जारी रहेगी पाबंदी-