शराब ख़रीदने के लिए दिल्ली में मिलेगा ई-टोकन, तो MP के होशंगाबाद में उंगली पर लगेगी वोट वाली इंक

J P Gupta

देश में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दी थी. उसके बाद शराब की दुकानों पर ज़बरदस्त भीड़ देखने को मिली. उनके बाहर कस्टमर्स की लाइन कई किलोमीटर तक लग गई थी. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोगों ने ख़्याल नहीं रखा. इससे लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने का ख़तरा भी बढ़ गया था.

इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नया तरीका निकाला है, वो है ई-टोकन का. अब जिस शख़्स को शराब ख़रीदनी है उसे ऑनलाइन टोकन लेना होगा. इसके लिए उसे अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर देना होगा. उसके बाद उसे एक ई-टोकन मिलेगा, जिसमें ये लिखा होगा कि वो कब जाकर अपनी पास की दुकान से शराब ख़रीद सकता है. इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी ओपन की है.

zeenews

इसकी मदद से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जा सकेगा और कोरोना वायरस का ख़तरा भी कम होगा. साथ ही लोगों को शराब ख़रीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन्स में भी नहीं लगना पड़ेगा. 

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद ज़िले के आबकारी विभाग ने एक नया नियम लागू किया है. इसके तहत शराब की दुकान पर आए कस्टमर्स की उंगली पर वो इंक लगाई जा रही है, जिसका इस्तेमाल वोट के लिए किया जाता है.

hindustantimes

आबकारी विभाग के अधिकारी ने ANI से कहा- ‘ज़िले में शराब ख़रीदने के लिए आने वाले लोगों की उंगली पर अमिट स्याही लगाई जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेस किया जा सके.’

उन्होंने ये भी बताया कि, Non Containment ज़ोन में ही शराब की दुकानें खोली गई हैं, जिनकी संख्या 50 है. ग्राहकों को शराब ख़रीदते समय अपना नाम और पता भी रजिस्टर में नोट करवाना होगा.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे