दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने इंस्टाग्राम चैट ग्रुप ‘Bois Locker Room’ के एडमिन को गिरफ़्तार कर लिया है.
बीते बुधवार को पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के एक स्कूल में 12वीं में पढ़ रहे एडमिन को गिरफ़्तार किया, एडमिन माइनर है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, आरोपी लड़के ने इसी साल बोर्ड की परिक्षाएं दी थीं.
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ़्तार किए गए छात्र ने ग्रुप में शामिल अन्य लड़कों के भी नाम बताए हैं.
इससे पहले पुलिस ने ग्रुप के एक छात्र को डीटेन कर ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल की थीं. अब तक मामले में ग्रुप के 27 सदस्यों की पहचान हो चुकी है और इनमें से 15 को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Cyber Prevention Awareness and Detection (CyPAD) ने इंस्टाग्राम से इस ग्रुप से जुड़ी जानकारियां मांगी है, इंस्टाग्राम की तरफ़ से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि ‘Bois Locker Room’ ग्रुप में स्कूल और कॉलेज के लड़के शामिल थे. ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ऐसे और कई ग्रुप हैं जिन्हें फिलहाल डिएक्टिवेट कर दिया गया है.
IT Act और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केस दर्ज कर लिया है और ये केस CyPAD को सौंप दिया गया है.
इस पूरे मामले का पता तब चला जब एक लड़की ने चैट ग्रुप के चैट्स के स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किए.