ज़िंदगी और मौत से लड़ रहा है ये हिंदू शख़्स, जिसने बचाई एक मुस्लिम परिवार के 6 लोगों की जान

J P Gupta

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कुछ इलाकों में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. सांप्रदायिक हिंसा के इस दौर में कुछ कहानियां ऐसी हैं जो बताती हैं कि दुनिया में अब भी इंसानियत बाकी है. बात हो रही है एक ऐसे शख़्स कि जिसने अपनी जान पर खेलकर कर मुस्लिम परिवार के 6 लोगों को बचाया है.

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. इनमें अभी तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस माहौल में भी सौहार्द कायम करने में जुटे हैं. इन्हीं में से एक हैं प्रेमकांत बघेल, जो दिल्ली के शिव विहार इलाके में रहते हैं.

news18

इस इलाके में भी सीएए समर्थक और इसके विरोधियों के बीच हिंसा जारी है. यहां पर कुछ दंगाइयों ने मुस्लिम परिवारों के घर पर पेट्रोल बम फेंक कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. इन्हीं में से एक घर प्रेमकांत बघेल के पड़ोसी का भी था. मुश्किल की इस घड़ी में प्रेमकांत ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. इस परिवार की एक बुज़ुर्ग महिला को बचाते वक़्त वो भी आग की चपेट में आए गए. 

navbharattimes

प्रेमकांत के भाई सुमित ने बताया कि- ‘इस परिवार को बचाते समय मेरा भाई बुरी तरह झुलस गया. हमने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. आस-पास के लोगों ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी नहीं दी. वो रातभर घर में दर्द के मारे कराहते रहे. सुबह उन्हें जीटीबी अस्पताल में एडमिट किया गया. ‘

livelaw

उन्होंने बताया कि प्रेमकांत का 70 फ़ीसदी शरीर जल चुका है. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत नाज़ुक है. उनके भाई ने बताया कि भले ही प्रेमकांत अस्पताल में मौत से लड़ रहे हों, लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि वो अपने पड़ोसी और उनकी मां की जान बचा पाए.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे