दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल की नर्सों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन, राशन के लिए भी नहीं हैं पैसे

Maahi

कोरोना संकट के बीच डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात एक करके मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं. बदले में सरकार की तरफ़ से प्रोत्साहन मिलने के बजाय उन्हें वेतन तक नहीं दिया जा रहा है. दिल्ली के कस्तूरबा हॉस्पिटल की नर्सों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल पाया है.  

indianexpress

नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में नर्सों ने 3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर सोमवार को 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनका कहना था कि, हमें आख़िरी बार वेतन मार्च में दिया गया था. तब से ही हम बिना सैलरी के काम कर रहे हैं. सैलरी नहीं मिल रही है तो हम अपनी ज़िंदगी ख़तरे में क्यों डालें? 

jansatta

इस मामले में हॉस्पिटल में नर्स संघ के अध्यक्ष बी. एल. शर्मा ने कहना था कि, उन्हें आख़िरी बार सैलरी मार्च में मिली थी, जिसका भुगतान मई में किया गया था. प्रशासन से आश्वासन मिलने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.  

देश की राजधानी में ये हालात तब हैं जब दिल्ली हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर नगर निकायों को जल्द से जल्द अपने कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके सभी नगर निगम अपने कर्मचारियों को केवल आश्वासन ही देते दिखाई दे रहे हैं.  

thehindu

जनसत्ता से बातचीत में कस्तूरबा हॉस्पिटल की एक का कहना था कि ‘हमें 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. उधार लेकर वित्तीय खर्च पूरे करने पड़ रहे हैं. वेतन न मिलने के चलते मुझे क्रेडिट कार्ड से काम चलाना पड़ा, लेकिन अब मुझे होम लोन और क्रेडिट कार्ड के बिलों के भुगतान को लेकर बैंक से नोटिस मिला है.

indianexpress
हम पिछले 3 महीनों से बेहद परेशान हैं. हमारे कुछ साथी तो ऐसे भी हैं जिनके पास राशन ख़रीदने के भी पैसे नहीं हैं. कुछ लोग अपने बच्चों की स्कूल फ़ीस नहीं भर पा रहे हैं. अगर वो हमें भुगतान नहीं कर सकते तो अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि हमें कम से कम भोजन तो मिल जाए.  
businessinsider
कोरोना के ख़तरे और मरीज़ों की हालत को देखते हुए हमने ये मुद्दा पहले नहीं उठाया. हमारे कई साथी अपनी जान जोखिम में डालकर हर दिन सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल कर हॉस्पिटल आते हैं. अगर हमें आगे भी वेतन नहीं मिला तो हम अपनी ज़िंदगी ख़तरे में क्यों डालें?
ndtv

इस मामले में नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि, निगम ने सभी ख़र्चों को रोक दिया गया है, केवल वेतन देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. हम कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन देने की कोशिश कर रहे हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे