30 मई 2019 को इतिहास दोहराते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. एक तरफ़ चारो ओर शपथ ग्रहण पर चर्चा हो रही थी और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की ऑफ़िशियल वेबसाइट (www.delhi.bjp.org) हैक होने की ख़बर आ गई.
हैकर्स ने वेबसाइट पर हैडर और सबहैडर के नाम बदल कर ‘BEEF’ लिख दिया . इसके साथ ही हैकर्स ने बीफ़ की कुछ फ़ोटोज़ भी अपलोड कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, साइट को Shadow_V1P3R द्वारा हैक किया गया था.
यही नहीं, इन हैकर्स ने बीफ़ बनाने की रेसिपी के साथ-साथ बीफ़ की कुछ डिशेज़ भी पोस्ट की. साइट पर अजीब वाकये को सबसे पहले French Security Researcher Elliot Alderson द्वारा नोटिस किया गया.
फिलहाल बीजेपी आईटी सेल टीम इस प्रॉब्लम को Fix करने में जुटी हुई है.