हॉस्पिटल से नहीं मिली एंबुलेंस, तो चाचा ने भतीजी को लाश को कंधे पर लाद कर किया 10 किमी का सफ़र

Jayant

देश के राज्यों के खराब हालातों का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां गरीबों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं और नेताओं के भाषण इन्हें क्या-क्या झूठे सपने दिखा देते हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे जान कर आपकी आंखें नम होने पर मजबूर हो जाएंगी.

घटना उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले की है, जहां एक बच्ची की मौत के बाद उसके शरीर को ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दी गई, तो उसके चाचा ने उसे अपने कंधे पर लाद कर साइकिल से घर तक का सफ़र तय किया.

HT

मानवता और इंसानियत की मौत इस बच्ची के साथ ही हो गई, जब डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टॉफ़ ने मृत मासूम के चाचा से एम्बुलेंस के पेट्रोल के लिए पैसे मांगे. लेकिन उसके घर वालों के हालात ऐसे नहीं थे कि वो इस मांग को पूरा कर सकें.

इसके बाद मासूम के मृत शरीर को उसके चाचा ने अपने कंधे पर लादा और करीब 10 किलोमीटर साइकिल से सफ़र तय किया.

NDTV

इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एंम्बुलेंस के लिए पैसों की मांग की जाती है और पैसे न होने पर उन्हें इस सुविधा से दूर कर दिया जाता है. भारत के करीब-करीब हर राज्य में सरकारी अस्पतालों की एम्बुलेंस फ़्री होती हैं, लेकिन पैसों की लालच ने इंसान को इस कदर अंधा कर दिया है कि उसे कुछ और दिखता ही नहीं. ज़िंदा तो छोड़िए जनाब यहां मुर्दों से भी पैसे की मांग कर ली जाती है. इन घटनाओं के बाद आखिर हम कैसे कह सकते हैं कि भारत एक महान देश है?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे