राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में क्या अंतर होता है, ये हर नागरिक को जानना ज़रूरी है

J P Gupta

भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 10,363 तक पहुंच गई है. आज पीएम मोदी ने पूरे देश में जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. उनसे पहले पंजाब, महाराष्ट्र, ओडिशा जैसे राज्य 30 अप्रैल तक अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर चुके थे. अब ये सवाल उठता है कि आख़िर जब पूरे देश में लॉकडाउन है तो राज्यों में अलग से इसे लागू करने की क्या ज़रूरत? राज्य द्वारा घोषित लॉकडाउन और केंद्र सरकार द्वारा घोषित तालाबंदी में क्या फ़र्क है?

चलिए इन सवालों के जवाब एक सिंपल से उदाहरण के ज़रिये समझने की कोशिश करते हैं.

bloomberg

इसे समझने के लिए एक स्कूल का उदाहरण सही होगा. एक स्कूल के प्रिंसिपल पर पूरे स्कूल की ज़िम्मेदारी होती है. साथ ही स्कूल में क्लास टीचर्स होते हैं जो जिन पर अपनी-अपनी कक्षा की ज़िम्मेदारी होती है. जब एक क्लास टीचर कोई रूल बनाता है तो वो केवल उस कक्षा पर ही लागू होता है. मगर जब एक प्रिंसिपल कोई नया नियम बनाता है तो वो पूरे स्कूल पर लागू होता है.

indiatoday

इसी तरह राज्य भी व्यक्तिगत रूप से संचालित होते हैं. संविधान के अनुसार, राज्यों के पास क़ानून और व्यवस्था के साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे विषय से संबंधित कदम उठाने के अधिकार होते हैं. महामारी रोग अधिनियम 1897(Epidemic Diseases Act) राज्यों को बीमारी के प्रकोप और प्रसार को रोकने के लिए अस्थाई नियम बनाने का अधिकार देता है. इसी के तहत उन्होंने अपने राज्य में लॉकडाउन का आदेश दिया है.

theprint

दूसरी तरफ केंद्र सरकार प्रिंसिपल की भूमिका निभाती है. जब सारे राज्य एक पृष्ठभूमि पर नहीं आते हैं तो उसे एकरूपता बनाए रखने और स्थिति को संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ता है. अगर राज्य सरकार केंद्र सरकार के फ़ैसले से असहमत भी है तब भी उसे नियमानुसार केंद्र का आदेश मानना ही होता है.

circleofcricket

इसलिए राज्य सरकार अपने राज्य में लॉकडाउन का आदेश दे सकती है पर केंद्रीय स्तर पर लगाए गए लॉकडाउन को अपने यहां लागू करने से मना नहीं कर सकती.

Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे