इंटरनेट पर भटकते-भटकते हमारे हाथ कई बार कुछ ऐसा लग जाता है, जिससे पूरा दिन क्या हफ़्ता बन जाता है. तकनीक, मोबाईल को भर-भर के गालियां देने वाले कई बार ये भूल जाते हैं कि इनका प्रयोग कुछ अच्छा करने के लिए भी किया जा सकता है.
एक ट्विटर यूज़र ने तकनीक की सहायता से चंद्रशेखर आज़ाद की एक बेहद पुरानी तस्वीर को बिल्कुल नया जैसा बना दिया है. आज़ाद की कुछ ही तस्वीरें हैं और Allu ने उनकी एक फ़ोटो को रंग रोगन करके एकदम नया बना दिया.
Allu के ट्वीट को 9.5 हज़ार से ज़्यादा बार लाइक किया जा चुका है. री-स्टोर की गई तस्वीर हर मायने में बहुत सुंदर है और आप एक बार में नज़र नहीं हटा पाएंगे. यक़ीन करना मुश्किल है कि ये हक़ीक़त है या जादू!
ट्विटर की प्रतिक्रिया-
घरवालों को ये फ़ोटो दिखाना, ‘आग लगे इस मोबाइल को’ वाला ताना कुछ दिनों के लिए नहीं सुनोगे.