खेती का उचित दाम ना मिलने पर दुखी और गुस्साये किसान ने अपनी ही उपज में लगा दी आग

Sanchita Pathak

देश में कितने भी स्मार्ट सिटीज़ और बुलेट ट्रेन आ जाएं लेकिन देश तब तक पूरी तरह विकसित नहीं हो सकता जब तक हर एक देशवासी की भूख शांत करने वाले किसानों का विकास नहीं होता. दुख की बात है कि किसानों के विकास के लिए चलाई जाने वाली कई योजनाओं के बावजूद आज किसान ही भूखे सोते हैं या फिर उनको उनकी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिलता.

किसानों के फ़ायदे के लिए ही मध्य प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना लाई जा रही है, लेकिन किसान इस योजना से खुश नहीं हैं. इसका सुबूत नीमच कृषि उपज में देखने को मिला.

यहां उपज का सही दाम ना मिलने से नाराज़ एक किसान ने अपनी उपज को आग के हवाले कर दिया.

नई दुनिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मंदसौर ज़िले का एक किसान मंडी में ‘चिरायता’ बेचने गया था. सुबह किसान ने 490 रुपये प्रति क्विंटल की बोली लगाई लेकिन दूसरे दौर में 400 रुपये प्रति क्विंटल की ही बोली लगी. किसान ने बहुत कोशिश की लेकिन उसे अपनी खेती के उचित दाम नहीं मिले.

किसान को इस घटना से काफ़ी ठेस पहुंची. आवेश में आकर उसने अपनी पूरी फ़सल में आग लगा ली. अचानक हुई इस घटना से मंडी में मौजूद लोगों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई. आनन-फ़ानन में बहुत से लोग किसान के आस-पास इकट्ठा हो गए. आग को मंडी में फैलने से रोकने के लिए घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों को सूचित किया. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. मंडी में मौजूद किसानों में भड़क रही अंसतोष रूपी गुस्से की आग को मंडी प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने शांत करने की कोशिश की.

सोचिये कितना मजबूर होगा वो किसान जिसने अपनी ही महीनों की मेहनत पर खुद ही आग लगा ली. किसानों के विकास की बात तो नेता चुनाव रैलियों में गला फाड़-फाड़कर करते हैं, लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और ही कहती है. जब देश का पेट पालने वाला किसान ही भूखा सो रहा हो, तो कोई तकनीक देश का विकास नहीं कर सकती.

Feature Image Source- The Logical Indian (Only for Representative Purpose)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे