क्या आप जानते हैं व्हेल की ‘उल्टी’ सोने से भी ज़्यादा क़ीमती क्यों होती है?

Maahi

समुद्र में व्हेल को दुनिया का सबसे ख़तरनाक जानवर कहा जाता है. व्हेल के शरीर से निकलने वाले अपशिष्ट को वैज्ञानिक भाषा में ‘एम्बरग्रीस’ कहते हैं. व्हेल की आंतों से निकलने वाला ‘एम्बरग्रीस’ काले या स्लेटी रंग का ठोस, मोम जैसा ज्वलनशील पदार्थ होता है.

nist

बता दें कि यही ठोस पदार्थ व्हेल के शरीर के अंदर उसकी रक्षा करता है. आमतौर पर ये पदार्थ रेक्टम के ज़रिए बाहर आता है, लेकिन कभी-कभी पदार्थ बड़ा होने पर व्हेल इसे मुंह से भी उगल देती है. इसका वजन 15 ग्राम से लेकर 50 किलो तक हो सकता है.

northernstar

व्हेल अक्सर समुद्र तट से काफ़ी दूरी बनाकर रखती हैं. ऐसे में उनके शरीर से निकले ‘एम्बरग्रीस’ को समुद्र किनारे आने पर कई साल लग जाते हैं. समुद्र के नमकीन पानी और सूरज की रोशनी के कारण ये अपशिष्ट चट्टान जैसी चिकनी, भूरी गांठ में बदल जाता है, जो मोम जैसा महसूस होता है. 

quora

व्हेल के इस ‘एम्बरग्रीस’ का इस्तेमाल परफ़्यूम बनाने में किया जाता है. इस वजह से ये काफ़ी क़ीमती भी होता है. एम्बरग्रीस से बने परफ़्यूम की ख़ुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. दुनियाभर में ‘एम्बरग्रीस’ से बने परफ़्यूम का प्रयोग किया जाता है.  

businesstoday

बताया जाता है कि प्राचीन मिस्र के लोग ‘एम्बरग्रीस’ से अगरबत्ती और धूप बनाया करते थे. जबकि यूरोप के लोगों का मानना था कि ‘एम्बरग्रीस’ का एक टुकड़ा साथ रखने से उन्हें प्लेग रोकने में मदद मिल सकती है, क्योंकि ‘एम्बरग्रीस’ की सुगंध हवा की गंध को ढक लेती थी, जिसे प्लेग का कारण माना जाता था. 

dailymail

Theconversation की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में व्हेल की 1.57kg एम्बरग्रीस गांठ की क़ीमत 71,000 अमेरिकी डॉलर (52.23 लाख रुपये) है. इस हिसाब से डेढ़ किलोग्राम एम्बरग्रीस की क़ीमत डेढ़ किलोग्राम सोने की क़ीमत के मुक़ाबले कई गुना अधिक है.

वैज्ञानिक ‘एम्बरग्रीस’ को तैरता सोना भी कहते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे