महामारी के ख़िलाफ़ जंग में सबसे ज़्यादा जिनकी जान को ख़तरा है वो है हमारे मेडिकल हेल्थ प्रोफ़ेशनल्स. जो कि दिन-रात बिना रुके निस्वार्थ भाव से लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं.
अस्पतालों में 14-16 घंटे की शिफ़्ट कर, ऐसी गर्मी में घंटों तक PPE किट पहनना बेहद कठिन काम है.
इतनी कठनाइयों के बीच भी डॉक्टरों का हौसला एकदम बुलंद है. मुंबई की रहने वाली डॉ. ऋचा नेगी ने PPE किट पहने बादशाह के गाने ‘गर्मी’ पर एक धमाकेदार डांस कर लोगों को पॉज़िटिव रहने का संदेश दिया है.
इस वीडियो के ज़रिए न केवल उन्होंने विश्वभर के स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि लोगों से भी ऐसे मुश्किल वक़्त में उम्मीद न छोड़ने की बात कही है.
“अगर हम अपने जीवन को जोखिम में डालकर सकारात्मक बने रह सकते हैं, तो आप इस बढ़े हुए लॉकडाउन के बारे में भी सकारात्मक हो सकते हैं! घर पर रहें.”
-डॉ. ऋचा नेगी
वीडियो देख लोग डॉक्टर की हिम्मत की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.