अपनी सुरक्षा के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स PPE (Personal Protective Equipment) पहनते हैं. PPE Kit में ज़्यादा देर तक रहने के अपने नुक़सान भी हैं.
दिल्ली के एक डॉक्टर ने अपनी हाथ की फ़ोटो अपलोड करके बताया है कि PPE किट में रहने से शरीर का क्या होता है.
सैयद फ़ैज़ान अहमद ने अपने हाथ की फ़ोटो डाली और लिखा,
‘PPE निकालने के बाद मेरे हाथ, वजह बहुत ज़्यादा पसीने आना और ह्यूमिड वेदर.’
कई हेल्थ वर्कर्स ने भारत में बने PPE Kits को ‘पसीने का चैंबर’ और बेहद अकंफर्टेबल बताया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ज़्यादा देर तक PPE किट पहने रहने से सीवियर स्किन इंजरी हो सकती है.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-