कर्नाटक: गुब्बारे जैसा हो गया था शख़्स का पेट, ऑपरेशन में निकले 462 रुपये के सिक्के

Abhay Sinha

Doctors Find 187 Coins Inside Body: कर्नाटक में डॉक्टरों के पास एक हैरतअंगेज़ मामला आया. यहां एक शख़्स पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने उसके कई टेस्ट किए. एंडोस्कोपी भी. फिर जो कांड सामने आया, उसे देख डॉक्टर हैरान रह गए. इस शख़्स के पेट में ढेर सारे सिक्के मौजूद थे.

krone

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख़्स का नाम दयमप्पा हरिजन है और वो रायचूर जिले के लिंगसुगुर शहर का निवासी है. शनिवार यानि 26 नवंबर को दयमप्पा के पेट में तेज़ दर्द उठा था. उसे बार-बार उल्टी भी हो रही थी. ऐसे में बेटे रवि कुमार ने उसे बागलकोट के हनागल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचाया.

पेट में थे 462 रुपये के सिक्के

यहां डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर एक्स-रे और एंडोस्कोपी की. मरीज़ के एब्डोमिनल स्कैन में पता चला कि उसके पेट में ढेर सारे सिक्के मौजूद हैं. साथ ही, डॉक्टरों के मालूम पड़ा कि ये शख़्स सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित है और वो पिछले 2-3 महीने से इन सिक्कों को निगल रहा था.

Doctors Find 187 Coins Inside Body

डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से 1.2 किलोग्राम के 187 सिक्के निकाले. मरीज़ ने कुल 462 रुपये के सिक्के निगले थे. इसमें 5 रुपये के 56 सिक्के, दो रुपये के 51 सिक्के और एक रुपये के 80 सिक्के थे.

बता दें, इस चुनौतिपूर्ण ऑपरेशन को तीन डॉक्टरों की टीम ने अंजाम दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन बहुत मुश्किल था. मरीज़ का पेट गुब्बारे जैसा हो गया था. पेट में हर जगह सिक्के थे. ऑपरेशन थिएटर में सीआर के ज़रिए सिक्कों को ढूंढा और फिर उन जगहों से निकाला.

mirror

क्या है सिजोफ्रेनिया?

सिजोफ्रेनिया एक मानसिक रोग है जिसमें पेशेंट्स के विचार और अनुभव वास्तविकता से मेल नहीं खाते हैं. ये भ्रम तब भी बरकरार रहता है जब कोई इन्हें सच्चाई का आभास करवाने की कोशिश करता है. सिजोफ्रेनिया के मरीज़ को इस बीमारी से जूझने में जिंदगी भर भी संघर्ष करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: असम में मृत लड़की से एक शख़्स ने की शादी, जानिए क्या होती है ये प्रेत कल्याणम प्रथा

आपको ये भी पसंद आएगा
भारत के इन राज्यों से हर साल निकलता है सबसे ज़्यादा सोना, जानिए कौन है देश का नंबर 1 राज्य
भारत के इस गांव के पास है तिरंगा बनाने का अधिकार, लाल किला, PM की गाड़ी पर लगते हैं यहां के बने झंडे
महंगे टमाटर को लेकर मची हाय तौबा के बीच इस किसान परिवार ने ‘टमाटर’ बेचकर कमाए 38 लाख रुपये
कर्नाटक के सूखाग्रस्त इलाकों में मुफ़्त में पानी पहुंचा रहा है ये शख़्स, सब कहते हैं वॉटर वॉरियर
Shivamogga Airport: तस्वीरों में देखिए कर्नाटक का नया एयरपोर्ट, कमल के फूल जैसा है स्ट्रक्चर
जानिए क्या है फ़िल्म ‘कांतारा’ में दिखाई गई ‘भूत कोला’ परंपरा, जिसमें होती है आत्माओं की पूजा