1 साल 7 महीने की बच्ची के सजदे में झुका सबका सिर, जो दुनिया से जाते-जाते बचा गई 3 बच्चों की जान

Rashi Sharma

दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जो मरने के बाद अपने या अपने परिजनों के अंगों को दान करने का कठिन फ़ैसला लेते हैं. उनमें से ही एक ये बच्ची भी है, जिसकी मृत्यु के बाद उसके सभी अंगों को डोनेट कर दिया गया है. जब इस बच्ची को ऑपरेशन थिएटर ले जाया जा रहा था तब हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने खड़े होकर उसको गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इस बच्ची का ब्रेन डेड हो गया था.

मात्र एक साल सात महीने की Alondra Torres Arias नाम की ये बच्ची जो मेक्सिको के Monterrey शहर में रहती थी का निमोनिया के कारण ब्रेन डेड हो गया था. इसलिए उसके पेरेंट्स ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए अपनी बच्ची की दोनों किडनी और लिवर डोनेट करने का निर्णय लिया. हॉस्पिटल के जिन डॉक्टरों और नर्सों ने बच्ची का इलाज किया उसको दुखी मन से अलविदा कहा और उसको ट्रिब्यूट दिया.

मेक्सिको के मॉन्टेरी में स्थित Nuevo Leon हॉस्पिटल की लॉबी में व्हीलचेयर पर जाती हुई एक वर्ष और सात महीने की Alondra Torres Arias का गार्ड ऑफ़ ऑनर करते डॉक्टर्स और नर्स.

बच्ची के गार्ड ऑफ़ ऑनर का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे डॉक्टर्स और नर्स एक के बाद कॉरिडोर में एक लाइन में खड़े हुए हैंम जहां से Alondra का बेड पास हो रहा है.

जैसे ही बेड हॉस्पिटल स्टाफ़ के पास पहुंचा स्टाफ़ ने बच्ची और उसके पेरेंट्स के लिए दुआ में अपने हाथ उठाये और उनके सजदे में सिर झुका दिया. उनमें से ज़्यादातर लोग उस बच्ची को ‘Thank You’ बोल रहे थे.

Alondra की मां, Jenni Barraza ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर अपनी बेटी को गुडबाय बोला क्योंकि उनको पता था कि सर्जरी के बाद उनकी बेटी मर जायेगी. इतने कठिन पलों में उनक साथ देने वाले लोगों को धन्यवाद देने के साथ-साथ उन्होंने लिखा, ‘उसने शायद कुछ दिनों पहले ही हमको छोड़ दिया था, मैंने उससे बात की उसको आखरी पल तक Kiss भी किया.’

कॉरिडोर में डॉटर्स और नर्सों द्वारा मिले सम्मान पर उन्होंने बोला कि ये मेरे लिए अभिभूत होने वाली बात है और वो अपने पति के साथ वहां से चली गईं. वही Alondra के पिता ने कहा, ‘वहां सब शांत थे, सबने प्रशंसा करते हुए हाथ मिलाया, हम आगे बढ़ते जा रहे थे, हम मुड़ गए पर वहां अभी और भी लोग मौजूद थे.’

‘इससे पहले मैंने कभी इतना गर्व महसूस नहीं किया और मैं सिर ऊंचा करके नहीं चला. हम ऑपरेटिंग रूम के अंदर चले गए और हमने अपनी प्यारी और ख़ूबसूरत बेटी को अलविदा कहा.’

Alondra की मां ने कहा, ‘उसने बॉडी पार्ट्स को डोनेट कर उसने तीन बच्चों को बचाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की डेथ खाली नहीं गई. उसने हमको गौरवान्वित किया है.’

Source: dailymail

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे