ये तस्वीर देखिये-
अब इस सवाल का जवाब दीजिये. क्या किसी को भी ऐसी मौत मिलनी चाहिए? इस बेज़ुबान की ग़लती बस इतनी थी कि वो सड़क बनने की जगह पर सो रहा है.
इसे रास्ते से हटाने के लिए उस सड़क पर काम कर रहे मज़दूरों ने उस पर गर्म टार डाल दिया.
HT में छपी रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने कहा,
फूल सैयद क्रॉसिंग से सर्किट हाउस और ताज महल वाली सड़क पर कोलतार की नई परत बिछाई जा रही थी. एक कुत्ता सड़क किनारे सो रहा था. उसे भगाने के बजाये गरम तार उस पर डाल दिया गया. इसके बाद रोड रोलर भी चला दिया.
सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और Animal Lovers का गुस्सा फूट पड़ा. आनन-फानन में आगरा के सदर पुलिस डिपार्टमेंट में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज की गई.
They poured ‘Hot Damar’ over a sleeping dog in Agra; and that poor died not able to bear the pain. Animal love is also a facade of Ajay Bisht.
Yogi ji we can see that you didn’t give up the ‘Maya(माया)’ but definitely the ‘Moh(मोह)’ of the living! @PetaIndia pic.twitter.com/2fItpLo9AK— PrashantPratap Singh (@iPrashantSingh) June 13, 2018
प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.
शर्म आनी चाहिए उन सभी को जो इस बेज़ुबान की दर्दनाक मौत के लिए ज़िम्मेदार हैं.