इंसान भले ही इंसानियत भूल गया हो, लेकिन कुत्ते हमेशा से बचाते आये हैं कई जानें

Sumit Gaur

शायद जब से दुनिया बनी है, तब से इंसान और कुत्तों की दोस्ती का रिश्ता चला आ रहा है. हालांकि समय के साथ-साथ इंसान बदल गया और इस रिश्ते से अपना मुंह मोड़ने लगा, पर कुत्तों ने आज भी अपनी वफ़ादारी में कोई कमी नहीं आने दी.

Youtube

इसका जीता-जगाता उदाहरण कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल के हावड़ा में देखने को मिला, जहां कुत्तों ने एक त्यागे हुए नवजात को बचाया है. ‘संगबाद प्रतिदिन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जब कुत्तों को एहसास हुआ कि नवजात को छोड़ दिया गया है, तो उन्होंने बच्चे के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बना लिया.

Danish Siddiqui/Reuters

इस बीच यहां से कई लोग आये और बच्चे को नज़रअंदाज़ करके निकल गए. इसके बावजूद कुत्ते मदद के इंतज़ार में वहीं रहे और खाने की तलाश में भी कहीं नहीं गए. इस बीच एक RPF जवान की नज़र इस तरफ़ गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बच्चे की जान बचाई.

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट में 1996 में चार कुत्तों ने एक नवजात की जान बचाई थी. 1996 की ये तस्वीर एक बांग्ला अख़बार ‘आजकल’ का हिस्सा थी, जिसे अख़बार ने 23 मई 1996 के अंक में प्रकाशित किया था. अख़बार ने ख़बर में छापा था कि एक नवजात बच्ची को कूड़ेदान में मरने के लिए फेंक दिया गया था, पर तीन कुत्ते रात भर बच्ची के आस-पास पहरा देते रहे और 24 मई को भी बच्ची को देखते रहे. अगली सुबह जब लोगों की नज़र बच्ची पर गई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बच्ची को बचाया गया. 1996 की ये तस्वीर एक बार फिर सुर्ख़ियों के केंद्र में आई और वायरल होने लगी.  

Pinterest

इस कहानी को The Voice of Stray Dogs नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने लोगों के साथ शेयर किया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे