Top 10 Donkey Countries: पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ी, देखिए भारत में क्या है हाल

J P Gupta

Top 10 Donkey Countries: हमारे पड़ोसी देश से एक मज़ेदार सर्वे की रिपोर्ट आई है. Economic Survey Of Pakistan 2021-2022 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां पर गधों की आबादी लगातार बढ़ रही है. पिछले साल के मुक़ाबले इस साल पाकिस्तान में गधों (Donkey) की संख्या 57 लाख हो गई है. इस हिसाब से ये पाक के भविष्य के लिए फ़ायदे का सौदा है.

wikimedia

सर्वे में बताया गया है कि दूसरे पालतू जानवरों की तुलना में इनकी संख्या काफ़ी बढ़ी है. पिछले साल पाकिस्तान (Pakistan) में 56 लाख गधे थे. अब यह संख्या बढ़कर 57 लाख हो गई है. हर साल यहां पर गधों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है. गधों की आबादी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है आजीविका.   

ये भी पढ़ें: Aamir Liaquat Hussain: 3 पत्नी, आलीशान घर और विवाद, जानिए PAK के इस सांसद की 6 रोचक बातें  

पाकिस्तान बेचता है चीन को गधे (PAK Exports Donkey To China)

euractiv

पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में लोग पशुपालन कर अपनी आय का लगभग 35-40 फ़ीसदी हिस्सा कमाते हैं. इसमें गधों का सबसे अधिक योगदान है, क्योंकि इन गधों को पाकिस्तान चीन को अच्छे दामों पर बेचता है. गधों को चीन को बेच कर पाकिस्तान अच्छा मुनाफ़ा भी कमाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक गधे (Donkey) के लिए वहां 18-20 हज़ार रुपये मिल जाते हैं. इसकी खाल से चीन में दवाइयां बनाई जाती हैं.

भारत में गिर रही है गधों की संख्या (Donkey Population In India)

dairyreporter

वहीं बात करें भारत की तो इंडिया में लगातार गधों की संख्या गिरती जा रही है. भारत में इनकी संख्या लगभग 1.20 लाख है. यहां लगातार गधों की आबादी में गिरावट नज़र आ रही है जिसका एक कारण चीन के मार्केट में गधे की खाल की उच्च मांग भी हो सकती है. भारत (India) में गधे के मांस का सेवन नहीं किया जाता, इसलिए इसका मांस यहां बेचना ग़ैरक़ानूनी है. देश के कई ग्रामीण हिस्सों में गधों से बहुत सारे काम लिए जाते हैं, मगर इनकी संख्या लगातार घटना आश्चर्यजनक है.

Live Science

चलिए अब आपको गधों की आबादी में सबसे आगे टॉप 10 देशों के बारे में भी बता देते हैं…  (Top 10 Donkey Countries List)

1.इथियोपिया- 8,778,750 


2. पाकिस्तान- 5,200,000

3. चीन- 4,568,500

4. मेक्सिको- 3,283,017

5. चाड- 3,186,581 

6. नाइज़र- 1,837,429

7. ईरान- 1,531,079

8. मिस्र- 1,493,369

9. अफ़गानिस्तान- 1,317,000

10. नाइज़ीरिया- 1,313,018 

आपको बता दें, गधों की (Donkey Population) आबादी के हिसाब से दुनिया में भारत का नंबर 25वां है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार