नाइजीरिया का जो शख़्स कभी जहाज़ पर नहीं बैठा, पर उसने कचरे से बना डाला रिमोट कंट्रोल विमान

Kratika Nigam

Nigerian Man Builds Airplane From Trash: नाइजीरिया के बोलाजी फ़ताई ने कभी अपनी ज़िंदगी में विमान से सफ़र नहीं किया है. लेकिन यह कारण उन्हें एक रिमोट कंट्रोल एयरक्राफ़्ट बनाने से रोक नहीं पाया. देखिए कैसा है फताई का कचरे से बना ये विमान.

Image Source: DW

ये भी पढ़ें: खाना खाते वक़्त पानी पीना सही या ग़लत और डाइजेशन पर क्या होता है असर, समझिए पूरी बात

बोलाजी फताई का आसमान में ड्रीम प्लेन (Nigerian Man Builds Airplane From Trash)

नाइजीरिया के बोलाजी फताई जब सात साल के थे तब वे आसमान में विमान को उड़ता देख बहुत ख़ुश हुआ करते थे. बचपन से ही उन्होंने कचरे के ढेर से चीज़ें इकट्ठा कर कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया.

Image Source: DW

कूड़े के ढेर से बना डाला विमान

उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की. कूड़े के ढेर से उन्होंने ऐसे समान जुटाए जिससे एक रिमोट कंट्रोल मॉडल विमान तैयार हुआ.

Image Source: DW

खिलौना नहीं ‘असली’ विमान

नाइजीरिया के लागोस के एक ग़रीब इलाक़े के रहने वाले फताई ने अपने इस विमान को बनाने के लिए कचरे से छोटी-छोटी चीज़ों को निकालना शुरू किया और 21 साल की उम्र तक नहीं रुके.

Image Source: DW

दोस्तों की मदद

फताई जानते थे कि कचरे से विमान के पुर्जे बनाने के लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली सामग्री को इकट्ठा करने से सफलता नहीं मिलेगी. वह समझ गए थे कि हवाई जहाज़ बनाने से पहले एक मॉडल बनाना होगा तो वह मॉडल कौन बनाएगा? फताई के दो दोस्तों क्रिस चिनडू और दामिलारे अजावी ने वह ज़िम्मेदारी संभलाी उनके बनाए मॉडल को पाकर फताई ने काम पूरा करने में देर नहीं लगाई.

Image Source: DW

रिमोट से चलने वाला विमान

इस विमान को बनाने के लिए फताई ने कुछ चीज़ें कबाड़ से निकाली जबकि प्रोपेलर और रिमोट कंट्रोल बाज़ार से ख़रीदा. उन्होंने विमान के पंख और पिछले हिस्से को स्टायरोफ़ोम से बनाया और उसे टेप से जोड़ दिया.

Image Source: DW

ये भी पढ़ें: जानिए गर्मी में राहत देने वाले तरबूज़ का इतिहास क्या है और इसको सबसे पहले कहां उगाया गया था

सपनों की ऊंची उड़ान

सात साल की उम्र में सपने देखने वाले बोलाजी फताई अब 21 साल के हो चुके हैं. क़रीब 14 साल बाद उनका पसना साकार हुआ है. जब उन्होंने अपना ख़ुद का विमान आसमान में उड़ाया तो इलाक़े के लोगों ने भी हैरत से उसे देखा.

Image Source: cloudinary

फताई: भविष्य के लिए एयरोनॉटिकल इंजीनियर

बोलाजी फताई ने हवाई जहाज़ बनाने के अलावा एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का भी सपना देखा है, उस सपने को पूरा करने का अवसर अब क़रीब है. विमान बनाकर सबको चकित कर रहे इस युवा को एक टेक कंपनी ने इंटर्नशिप की पेशकश की है.

Image Source: DW

देश के लिए कुछ करने की चाह

फताई कहते हैं,

जैसा कि हमारा देश एक विकाससील देश है, इसलिए मैं उन लोगों का हिस्सा बनने की उम्मीद करता हूं जो इस ड्रोन तकनीक का का इस्तेमाल करके देश को विकसित करेंगे.

Image Source: DW

फताई को अपने सपनों की उड़ान जल्दी ही मिले.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जानिए अगर Chewing Gum ग़लती से पेट में चली जाए तो क्या होगा?
79 साल के दादाजी ISRO के लिए बनाते हैं रॉकेट मॉडल, करोड़ों में है कमाई, पढ़िए पूरी सक्सेस स्टोरी
हरियाणा के फ़ेमस फ़ूड स्पॉट ‘Murthal’ ढाबा में नहीं मिलता नॉन-वेज खाना, कारण है बहुत दिलचस्प 
इस आलीशान बंगले में रहते हैं ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा, 11 Pics में करिये उनके घर की सैर
मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर शख़्स के बेटे एंटनी रफ़ीक ख़ान से, जिनकी नेट वर्थ जानकर पसीने छूट जाएंगे