जेल में ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई बिल्ली, 2 दिन बाद शातिर अपराधी की तरह हुई फ़रार

J P Gupta

पुलिस ने एक बिल्ली को ड्रग्स की तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया. उसे हाई सिक्योरिटी जेल में भी रखा गया, लेकिन दो दिन बाद वो किसी शातिर अपराधी की तरह पुलिस वालों को चकमा देकर फ़रार हो गई है. है ना थोड़ी अजीब बात, मगर ये बिलकुल सच है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो शहर की एक जेल की दीवार के आस-पास कई दिनों से ड्रग्स और मोबाइल चार्जर के खाली पैकेट मिल रहे थे. जेल के अधिकारियों ने जब इस मामले की तफ़्तीश की तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने सीसीटीवी की फ़ुटेज में देखा कि ये सारी चीज़ें जेल में एक बिल्ली लेकर आ रही थी.

ahlmasrnews

जेल परिसर में ड्रग्स, सिम आदि की तस्करी एक बिल्ली कर रही थी. इन्हें एक प्लास्टिक बैग में डाल कर उसके गले में लटकाया गया था. श्रीलंकन पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. श्रीलंकन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये पूरा मामला कोलंबो की वेलीकाड़ा जेल का है, जहां एक बिल्ली को 2 ग्राम हिरोइन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड के साथ पकड़ा गया. 

उन्होंने उसे जेल में कैद कर लिया, लेकिन दो दिन बाद ही वो जेल के सिक्योरिटी गार्ड्स को चकमा देकर भागने में सफ़ल हो गई. ये बिल्ली किसकी है और कहां गई, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है

dailymail

श्रीलंका में जानवरों की मदद से ड्रग्स की तस्करी के मामले काफ़ी लंबे समय से सामने आ रहे हैं. वहां कि पुलिस ने कुछ समय पहले एक बाज़ को पकड़ा था, जिसकी मदद से ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी. उसके पंजे से भी ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए थे.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे