एक गुत्थी है, न जाने कहां से भारत के तटों पर ड्रग्स तैरते हुए आ रहे हैं?

Ishan

COVID-19 महामारी ने लगभग हर धंधे की कमर तोड़ दी है. इंटरनेशनल ड्रग ट्रेड भी इससे अछूता नहीं है. भारत के तटों पर हाल ही के दिनों में कई ऐसी वारदातें हुई हैं, जब अलग-अलग ड्रग्स के शिपमेंट तैरते हुए पाए गए हैं.

Porttechnology

Vice की इन्वेस्टीगेशन के अनुसार 21 जून को गुजरात के कच्छ के जखाऊ तट पर चरस का एक कन्साइनमेंट, पेट्रोलिंग ऑफिसर्स को तैरता हुआ मिला. पुलिस को 183 पैकेट्स मिले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में 2 करोड़ या ($262,995) बताई जा रही है. 

(Representational Image) The Himalayan Times

उसके 2 दिन पहले, 19 जून को तमिल नाडु के मामल्लपुरम या महाबलिपुरम के तट पर तैरता हुआ एक ड्रम मिला. मछुआरों ने पुलिस को इसकी ख़बर दी और उस ड्रम से उन्हें 78 किलो क्रिस्टल मेथ मिला. इन ड्रग्स को चीन के एक चाय ब्रैंड के कन्साइनमेंट में छुपा के ले जाया जा रहा था. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट के अनुसार इस शिपमेंट की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में 3 करोड़ हो सकती है.

The Hindu

मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान द्वारा प्रकाशित एक पेपर के अनुसार, भारत की भौगोलिक लोकेशन के कारण यहां से ड्रग तस्करी ज़्यादा होती है. हमारे देश के दोनों तरफ़ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दुनिया में सबसे ज़्यादा अफ़ीम की पैदावार होती है. इन्हें ‘गोल्डन क्रिसेंट’ और ‘गोल्डन ट्रायंगल’ कहा जाता है. गोल्डन क्रिसेंट में अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान की तिकड़ी आती है और गोल्डन ट्रायंगल में म्यांमार, थाईलैंड और लाओस. 

NEO-IAS

यही मुख़्य कारण है कि गुजरात में समुद्र के ज़रिये, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से ड्रग्स देश में आते हैं और पंजाब, हरयाणा, हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर पहुंचते हैं, जहां डिमांड ज़्यादा है. कई बार इन ड्रग्स को जीरे के पैकेट में छुपा कर भूमिगत टनल और पाइप के ज़रिये अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाता है. कुछ हफ़्ते पहले तमिल नाडु के रामनाथपुरम में पुलिस ने 11.4 किलो के ड्रग्स का कन्साइनमेंट पकड़ा था, जिसमें मेथ, एक्सटेसी, हेरोइन और अफ़ीम को श्री लंका भेजा जा रहा था. 

CNN

प्रशासन और पुलिस दोनों हैरान हैं कि आखिर ये ड्रग्स तैरते हुए कहां से आ रहे हैं? इनके पीछे कौन है? और क्या जब दुनिया COVID-19 महामारी से लड़ रही है, देश में ड्रग स्मगलिंग को काबू में किया जा सकेगा?            

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे