कार चलाने वालों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, जल्द ही सारी कारों में ज़रूरी होगा Dual Airbag

Abhilash

सरकार कार चलाने और उसमें बैठे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कार में दोनों फ्रंट एयरबैग की अनिवार्य करने पर विचार कर रही है. इसके लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद से आगे की दोनों सीट्स पर Airbag होना ज़रूरी हो जाएगा. ऐसा होने के बाद किसी दुर्घटना के बाद होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.

autobics

अभी के नियम के मुताबिक़, कार में सिर्फ़ ड्राइविंग सीट में Airbag अनिवार्य है. हालांकि, महंगी गाड़ियों में अभी भी आगे की दोनों सीटों पर Airbag होता है मगर शुरुआती रेंज की कारों में ये सुविधा नहीं मिलती. अगर नया नियम आ जाता है तो ऐसी कारों की सुरक्षा बढ़ जायेगी.

pixabay

कार की टक्कर या कोई और दुर्घटना होने पर सबसे ज़्यादा ख़तरा आगे बैठे हुए इंसान और ड्राइवर को ही होता है. इस नियम का उद्देश्य यही है कि शुरुआती रेंज की कारों को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जाए. भारत में सड़क दुर्घटना मौत का प्रमुख कारण है. 2019 में कुल 4 लाख 80 हज़ार दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 1 लाख 51 हज़ार लोगों की मौतें हुईं.

pexels

सरकार इन्हीं आंकड़ों को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है. Airbag होने से एक्सीडेंट के बाद होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे