अब दुनिया वो नहीं रही जहां बच्चे सिर्फ़ इंजीनियरिंग, सिविल सर्विस, डॉक्टरी, एमबीए की पढ़ाई करते हैं. अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए अलग अलग किस्म के कोर्स होते हैं, मसलन ये-
जी हां, दुल्हन बनने का कोर्स. बचपन से चलने वाली ट्रेनिंग कम पर रही थी, अब पेशेवर तरीके से लड़कियों को आदर्श दुल्हन बनना सिखाया जाएगा. जिसमें खाना बनाना, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी टिप्स, घर संभालना आदि. हैदराबाद में Welfare Hall के छत के नीचे सभी क्लासेज़ चलाए जाएंगे.
एक तरफ़ देश की पहुंच चांद और मंगल तक हो चुकी है, दूसरी ओर कुछ लोग घर की महिलाओं को किचन से बाहर नहीं आने दे रहे.
इनके क्लास की शुरुआत किस प्रार्थना से होती होगी! सजना है मुझे सजना के लिए?