आगरा में जानवरों की चर्बी से बनाया जा रहा था ‘देसी घी’, पुलिस ने मालिक सहित 4 को किया गिरफ़्तार

Akanksha Tiwari

आगरा से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, आगरा पुलिस ने शहर में जानवरों की चर्बी से ‘देसी घी’ बनाने वाली एक फ़ैक्ट्री का भंडाफ़ोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने फै़क्ट्री मालिक समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है. वहीं 2 लोग फ़रार बताये जा रहे हैं.

patrika

मामला आगरा के खंदौली कस्बे का बताया जा रहा है. खंदौली में चल रही ये फै़क्ट्री जानवरों की हड्डी और चर्बी से ‘देसी घी’ तैयार करके इसे व्यापारियों को सस्ते दामों में बेचती थी. ये लोग मात्र 60 रुपये में 1 किलो देशी घी का पैकेट बेचते थे.

freepik

बीते मंगलवार को जब पुलिस ने फ़ैक्ट्री पर छापमारा, तो उस वक़्त वहां चूल्हे पर चर्बी उबल रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने फ़ैक्ट्री मालिक स्वामी चांद बाबू सहित इरशाद, ताहिर और शैफ़ी 3 मजदूरों को भी धर दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों पर धारा 420, 272, 273 और 26 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

आरोपी फ़ैक्ट्री मालिक चांद बाबू ने पुलिस को बताया कि ‘नकली देसी घी’ बनाने के लिये पहले वो चूल्हे पर जानवरों की चर्बी को अच्छे से उबालता था, फिर सुगंध के लिये उसमें वनस्पति घी और रिफ़ाइंड मिला देता था. इसके बाद 23 रुपये में 1 किलो नकली घी तैयार करता था.

dewascity

हैरानी की बात तो ये है कि 60 रुपये की लागत से बने इसी घी में फ़ुटकर व्यापारी डालडा मिलाकर उसे बाज़ार में 200 रुपये किलो के हिसाब से बेचते थे. ये सोचे बिना कि इसे खाने से किसी की जान भी जा सकती है. बताया जा रहा है कि ‘खाद्य सुरक्षा विभाग’ की टीम ने घी को जांच के लिये लैब में भेज दिया है.

आगरा वासियों घी ख़रीदने से पहले थोड़ा उसकी जांच ज़रूर कर लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे