डच इंवेंटर ने बनाई सोलर पावर से चलने वाली डिवाइस, महासागरों के फ़्लोटिंग कचरे को साफ़ करेगी

Kratika Nigam

समंदर में बहने वाले प्लास्टिक कचरे को साफ़ करने के लिए डच के इंवेंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉपआउट 25 साल के Boyan Slat ने एक डिवाइस Floating Containment Boom बनाई है. ये जाल रूपी है और इसमें कार के जैसे विशाल पहिए लगाए गए हैं, जिसमें रबर ट्यूबिंग की गई है. 

brproud

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइस सोलर पावर से चलेगी और ये समुद्र के किनारे से कचरा साफ़ करना शुरू करेगी. इसका आकार टेक्सास के आकार से दोगुना बड़ा है. 

Boyan Slat ने ट्वीट के ज़रिए बताया कि,

हमारी महासागर सफ़ाई व्यवस्था के ज़रिए काफ़ी हद तक प्लास्टिक कचरे को साफ़ किया जा चुका है. इसमें एक टन बड़े प्लास्टिक और छोटे माइक्रोप्लास्टिक्स तक हैं. 

महासागर से कचरे निकालने वाली ये यू-आकार की डिवाइस से अब तक बहुत कचरा निकल चुकी है. इस साल समुद्रों की हालत देखकर लगता है कि हमारा डिवाइस बनाने का इरादा सही था. समुद्रों से कचरा साफ़ करने की शुरूआत सही है ये सदियों से चली आ रही है. 

पिछले साल तेज़ हवा और लहरों के चलते ये डिवाइस समुद्र के अंदर ही टूट गई थी, जिसे ठीक करने में समय लगा. फिर इसे वैन्कूवर में जून में रीलॉन्च किया गया.

Business Insider के अनुसार, Slat अगले साल तक इस डिवाइस को और ज़्यादा एडवांस बनाकर लॉन्च करेंगे. 

इस फ़्लोटिंग बूम सिस्टम को बनाकर Slat ने टीनएजर्स के दिलों में जगह बनाई है और उनके लिए प्रेरणा भी बन गए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे