शारीरिक कमज़ोरी के बावजूद काबिल बने ये 8 लोग, ओडिशा सर्विस एग्ज़ाम में किया टॉप

Nagesh

अपनी कमजोरी को अगर आप अपनी असफ़लता का कारण मानते हैं, तो आप वाकई मन से हारे हुए इंसान हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो ज़िंदगी की सारी चुनौतियों को चकमा देकर सफ़ल हो जाते हैं. सच कहा गया है, जिसके मन में किसी लक्ष्य को हासिल करने का ख्याल आ जाता है, वो अपनी कमजोरियां और मजबूरी नहीं देखता. ओडिशा सिविल सर्विस एग्ज़ामिनेशन में 670 कैंडिडेट्स ने जगह बनाई है. पर इन 670 में से आठ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने न सिर्फ़ एग्ज़ाम में सफ़लता पाई है, बल्कि एक मिसाल कायम की है.

Suntimes

इन्हीं में से एक हैं संन्यास बेहेरा, जिनका शिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हर बार रिजेक्ट कर दिया गया. लेकिन संन्यास ने इस परीक्षा में Visually-Challenged केटेगरी में टॉप किया. इसी तरह एक और सुकांति दश, जो पोस्ट ग्रेजुएट थे, लाख कोशिशों के बावजूद एक नौकरी नहीं पा सके. सुकांति ने अपनी सारी नाकामियों को इस परीक्षा में धो डाला और इस परीक्षा में टॉप कर सबको अपनी विद्वता का लोहा मनवा दिया. कोरातपुर के ऑटो चालक की बेटी सस्मिता कुमारी जेना भी दृष्टि-बाध्य थीं, उन्होंने भी अपनी शारीरिक कमज़ोरी को हरा कर आखिर सफ़लता की सीढ़ी पा ली.

UPSC ने 2006 से Visually Impaired कैंडिडेट्स को परीक्षा देने की अनुमति दे दी है. पर ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन 2015 तक इस अनुमति की अवहेलना करता रहा. बाद में ओडिशा हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कमीशन को इन परीक्षार्थियों को अनुमति देने का निर्देश दिया. हाई कोर्ट के निर्देश देने के अगले ही साल आठ परीक्षार्थियों ने अच्छे नम्बरों से सफ़ल होकर खुद को प्रथम श्रेणी का अधिकारी बनने के योग्य साबित कर दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे