Tesla Inc और SpaceX के मालिक Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं.
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को Musk के इलेक्ट्रिक कारमेकर के शेयर प्राइस 4.8% बढ़े और वे Bloomberg Billionaires Index रैंकिंग में अमेज़न के जेफ़ बेज़ोस से आगे निकल गये.
न्यू यॉर्क में सुबह 10:15 बजे मस्क की कुल संपत्ति 188.5 बिलियन डॉलर थी. अक्टूबर 2017 से बेज़ोस ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे.
एक वक़्त था जब मस्क ने Tesla को बेचने की भी सोची थी क्योंकि ये कंपनी अच्छे रिज़ल्ट्स नहीं दे रही थी.
ट्विटर पर Tesla Owners of Sillicon Valley नामक ट्विटर अकाउंट ने मस्क के सबसे अमीर व्यक्ति बनने की घोषणा की.
इस ट्वीट पर मस्क ने बेहद अजीब से रिएक्शन दिया.
इसके बाद मस्क ने काम पर वापस लौटने की भी बात कही.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-