महंगाई के इस दौर में डायमंड की एक रिंग खरीदने के बारे में सोचना भी पाप है, वहीं अगर ऐसे में कोई आपके सामने डायमंड से जड़ा प्लेन रख दे तो सोचो क्या होगा? इस बात पर विश्वास करना काफ़ी मुश्किल है न?
अब ज़रा ये तस्वीर देखिये:
क्या हुआ अपनी आंखों पर य़कीन नहीं हो रहा है? वैसे आपकी तरह ऐसे कई लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर एमिरेट्स ‘ब्लिंग’ 777 को हीरे से जड़ा हुआ देख कर अचंभित हैं. कमाल की बात ये है कि प्लेन की ये अद्भुत तस्वीर एमिरेट्स एयरलाइंस ने ख़ुद सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है.
हीरे लगे हुए इस हवाई जहाज की असलियत जानने से पहले लोगों की ये मज़ेदार प्रतिक्रियाएं देखिये:
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने के बाद अगर आप भी इसे सच मान बैठें हैं, तो बता दें कि ये महज़ आर्ट वर्क है. ये तस्वीर क्रिस्टल आर्टिस्ट, सारा शकील ने बनाई है. सारा ने इस फ़ोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.
तो, अब समझ गये न, आंखों देखी हर चीज़ सच नहीं होती. वैसे क्रिस्टल आर्टिस्ट की इस अनोखी और अद्भुत कारीगिरी की दाद देनी पड़ेगी.