शादी के लिए Perfect Wife नहीं मिली, तो इस इंजीनियर ने ख़ुद की बनायी रोबोट से शादी कर डाली

Sumit Gaur

मिर्ज़ा-साहिबा, लैला-मजनू और शीरीं-फ़रहाद के प्यार के किस्से, तो आपने सुने ही होंगे. हिंदुस्तान की हर गली-मौहल्ले में ऐसी कई प्रेम कहानियां देखने और सुनने को मिल जाती हैं.

ऐसी ही एक प्रेम कहानी चीन में देखने को मिल रही है, जहां 31 वर्षीय Zheng Jiajia की लैला है Yingying नाम की एक फ़ीमेल रोबोट. दरअसल शादी के लिए दुल्हन न मिलने के बाद, पेशे से इंजीनियर Zheng Jiajia ने आख़िरकार अपनी दुल्हन ख़ुद ढूंढने का मन बनाया. वो जब इसमें भी नाकामयाब रहा, तो उसने एक फ़ीमेल रोबोट बनाने के बारे में सोचा, जिसमें वो सभी गुण मौजूद हों, जो वो अपनी दुल्हन में देखना चाहता था.

2016 में Zheng का रोबोट बन कर तैयार हुआ. 30 किलो वजन वाले इस रोबोट में वो सभी गुण मौजूद थे, जो Zheng अपनी दुल्हन में तलाश कर रहे थे. ये रोबोट उसकी भाषा में बोलने के साथ ही चाइनीज़ चीज़ों को पहचानने में सक्षम थी.

इसके बावजूद, जब Zheng को अपनी दुल्हन में कुछ कमियां दिखाई दी,तो उन्होंने इसे अपग्रेड किया और इसमें वो खूबियां डाली, जो उसे परफ़ेक्ट बनाती हैं.

बीते शुक्रवार को Zheng ने अपनी दुल्हन रोबोट, Yingying से शादी की. उनकी शादी में Zheng की मां के साथ ही कुछ ख़ास दोस्त भी मौजूद रहे. शादी के दिन Yingying को लाल लिबास पहनाया गया. 

Zheng के एक दोस्त का कहना है कि ‘Zheng ने उस सोच को बदलने की कोशिश की है, जो कहती है कि बिना लड़की के शादी नहीं हो सकती.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे