हर घंटे 196 और हर 18 सेकेण्ड में एक शख़्स की कोरोना से मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के पार

Abhay Sinha

कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूरी दुनिया में अब तक इस ख़तरनाक वायरस से 5 लाख से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं, एक करोड़ से ज़्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. कोरोना पूरी दुनिया पर किस कदर क़हर बरपा रहा है, उसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि हर एक घंटे में 196 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.  

aljazeera

कुछ देशों में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है लेकिन ऐसे भी देश हैं, जो अभी भी फ़र्स्ट वेव से उबर नहीं पाए हैं. कोरोना वायरस के कारण होने वाली सांस की बीमारी बुज़ुर्ग़ों के लिए विशेष रूप से ख़तरनाक रही है. हालांकि, मरने वालों में व्यस्क और बच्चे दोनों ही शामिल हैं.  

हाल के कुछ हफ़्तों में मौत के आंकड़े में औसतन कमी देखने को मिली है. हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ने अमेरिका, भारत और ब्राजील जैसे देशों में लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ ही एशिया के कुछ हिस्सों में नए प्रकोपों को लेकर चिंता जताई है.  

ft

Reuters के मुताबिक़, 1 जून से लेकर 27 जून तक औसत आधार पर की गई गणना के अनुसार हर 24 घंटे में 4,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है. इस हिसाब से हर एक घंटे में 196 लोग और हर 18 सेकेण्ड में एक शख़्स की मौत हो रही है. साथ ही क़रीब एक-चौथाई मौतें सिर्फ़ अमेरिका में हुई हैं.  

हाल ही में दक्षिणी और पश्चिमी देशों में कोरोना के मामलों में आक्रामक तेज़ी से देखने को मिली है. अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को लगभग 44,700 नए मामले और 508 अतिरिक्त मौतें दर्ज़ कीं. लैटिन अमेरिका में भी मामले तेजी से बढ़ रहै हैं, रविवार को दक्षिण अमेरिका में मामलों की संख्या ने यूरोप के आंकड़े को पार कर लिया. जिसके बाद ये देश उत्तरी अमेरिका के बाद महामारी से प्रभावित दूसरा देश बन गया है.    

वहीं, दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया में क़रीब दो महीनों के बाद एक दिन में कोरोना केस में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है, जिसके बाद अधिकारी कुछ क्षेत्रों में दोबारा सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के उपायों पर विचार कर रहे हैं.  

deccanherald

नए वायरस के कारण पहली मौत नौ जनवरी को हुई थी. चीन के वुहान शहर का एक 61 वर्षीय व्यक्ति को इस महामारी का सोर्स माना गया था, जो वेट बाजार में एक नियमित दुकानदार था.  

बता दें, महज़ 5 महीने में कोविड-19 से मरने वालों के आंकड़े ने मलेरिया से प्रतिवर्ष मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. वायरस के कारण औसतन हर महीने 78,000 मरीज़ों की मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 2018 के आंकड़ों के अनुसार, एड्स से संबंधित बीमारी के कारण 64,000 और मलेरिया की वजह से 36,000 लोगों की मौत हुई.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे