अमित शाह की रैली के विरोध में लड़कियों ने खिड़की से दिखाए झंडे, मकान मालिक ने घर से निकाला

Maahi

बीते रविवार दिल्ली में ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम’ के समर्थन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसंपर्क रैली के दौरान घर बालकनी से रैली का विरोध करने वाली दो महिलाओं को उनके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है. 

newzz

पेशे से महिला वकील सूर्या रजप्पन ने कहा कि रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के लाजपत नगर में ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम’ के समर्थन में घर-घर जाकर संपर्क कर रहे थे. इस दौरान मैंने अपनी फ़्लैटमेट के साथ इसके विरोध में घर की बालकनी से एक बैनर दिखाया था. जब मकान मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हमें घर खाली करने को कह दिया. 

ndtv
मैंने और मेरी साथी ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से उस समय बैनर दिखाये जब अमित शाह के नेतृत्व में रैली हमारी गली से गुजर रही थी. इस दौरान हमने बैनर के दोनों तरफ़ सीएए व एनआरसी के साथ ही बड़े अक्षरों में शेम (शर्म) जयहिंद, आज़ादी और ‘नॉट इन माई नेम’ भी लिखा था. 
indianexpress
इस दौरान रैली में शामिल लोग हमारे विरोध से गुस्सा हो गए और हमें अपशब्द कहने लगे. इसके बाद हमारे अपार्टमेंट के नीचे सड़क पर लगभग 150 लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इन लोगों ने बालकनी में लटके हमारे बैनर फ़ाड़ दिए. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो सीढ़ियों से चढ़कर हमारे फ़्लैट तक पहुंचने की कोशिश भी की थी. इसके बाद हमें धमकी दी कि अगर उन्हें ऊपर नहीं आने दिया तो दरवाजा तोड़ दिया जाएगा. 
ndtv

पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद वो हिंसक रूप से हमारा दरवाजे को पीटते रहे और चिल्लाते रहे. कई बार हस्तक्षेप करने के बाद हमारे दोस्तों और पेरेंट्स को एक पुलिस अधिकारी के साथ परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. इसके हमारे मकान मालिक ने बताया कि हमें मकान से निकाल दिया गया है. 

मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि शांतिपूर्ण विरोध के बदले हमें ऐसी हिंसक प्रतिक्रिया मिलेगी. तभी से हमें अपनी जान का खतरा सताने लगा है. पिछले दो दिनों से हमने ख़ुद को घर में बंद कर लिया. 

पुलिस ने इस मामले में इकट्ठी भीड़ के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कर ली है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे