रंग-बिरंगे फूलों से गुलज़ार हुआ लखनऊ का राजभवन, हर तरफ़ बिखरी है इनकी ख़ुशबू

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का राजभवन परिसर इस वक़्त रंग-बिरंगे फूलों से गुलज़ार है. यहां तीन दिवसीय ‘फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी’ का आयोजन हुआ है. प्रदर्शनी का आकर्षण दर्जनों किस्मों के फूलों से बने बड़े गुलदस्तों के अलावा आश्चर्यजनक प्रकार के फल और सब्जियां रही हैं.

knocksense

उत्तर प्रदेश सरकार के हार्टीकल्चर विभाग द्वारा आयोजित इस ख़ूबसूरत प्रदर्शनी में शहर के पार्कों, विश्वविद्यालय के लॉन, घर के बगीचों से लेकर अन्य जगहों से आए फूल, फल और सब्जियों को शामिल किया गया. शहर और राज्य भर से कई गृहिणियों और कुलीन परिवारों ने भी फूलों की घरेलू किस्मों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया है. 

knocksense

प्रदर्शनी में फूलों की इतनी वैरायटी मौजूद हैं कि शायद आप दिनभर में न गिन पाएं. सिमरिया के नीले फूलों की आभा हो, सालविया के लाल बैंगनी हल्के पीले फूल हों, जरबेरा हो या फिर ग्लेडियोलस. आपको यहां हर तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे.

knocksense

बता दें, पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन 1936 में हुआ था. पिछले कुछ सालों में इस प्रदर्शनी ने लोगों की काफ़ी सराहना हासिल की है.

सरकारी दफ़्तरों के बीच दिलचस्प प्रतियोगिता देखने को मिली

सबसे पहले यहां फ़्लावर पॉट्स, सब्जियों, सजावटी और औषधीय पौधों, फलों, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों, फूलों की सजावट और कटे हुए फूलों को उनकी गुणवत्ता, अपील और नवाचार पर परखा गया. 

knocksense

विभिन्न सरकारी संगठनों जैसे एनटीपीसी, एचएएल, आरडीएसओ, राजभवन, सीएम हाउस, उत्तर रेलवे और अन्य के बागानों से उपज ने फ़र्स्ट प्राइज़ के लिए प्रतिस्पर्धा की. यहां जेल के कैदियों द्वारा उगाए गए फल और सब्ज़िया मुख्य आकर्षण रहे. इसके अलावा, अलग-अलग फलो से तैयार जैम और जैली को भी लोगों ने काफ़ी पसंद किया.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे