इंडोनेशिया में हुई छापेमारी के दौरान 125 पक्षी पाइप में दबे हुए पाए गए. पुलिस के मुताबिक, इसमें 84 Eclectus Parrots और 41 विलुप्त White Cockatoos है, जिन्हें संकरे पाइप के अंदर तार से बांध कर तस्करी की जा रही थी.
दरअरसल, इंडोनेशिया के विशाल जंगलों में कई ख़तरनाक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिस कारण यहां बड़े पैमाने पर पक्षियों की तस्करी का सिलसिला जारी है. पूर्वी इंडोनेशिया के कुछ अलग-अलग हिस्सों में हुई इस छापेमारी में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पकड़े गए लोग अगर मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो पांच साल तक की सज़ा और 100m Rupiah ( $7,400; £5,600 डॉलर) का ज़ुर्माना देना पड़ेगा.
इसके साथ ही विदेशों में कई Poached पक्षियों की भी तस्करी की जाती है. वन्यजीव संरक्षण सोसायटी के Dwi Adhiasto का कहना है कि बीते सोमवार को हुई इस छापेमारी में पकड़े पक्षियों को फ़िलीपींस के रास्ते से Parrot Smuggling Network तक पहुंचाया जा रहा था.
बता दें कि International Union for Conservation of Nature (IUCN) ने White Cockatoos को लुप्त प्रजातियों की सूची में शामिल किया है. IUCN का कहना है कि दुनिया भर में सिर्फ़ 43,000 से 183,000 White Cockatoos बचे हुए हैं. वहीं Bird Poaching, Trapping और प्राकृतिक आपदा की वजह से इनकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.