डिग्री लेने पहुंचे फ़ेसबुक के CEO मार्क जु़करबर्ग ने अपनी स्पीच से लोगों को किया भावुक

Sumit Gaur

Harvard में रहते हुए मार्क ज़ुकरबर्ग ने 2004 में फ़ेसबुक की स्थापना की थी, जिसके बाद मार्क ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. मार्क के योगदान को देखते हुए Harvard ने 25 मई को उन्हें डिग्री दे कर सम्मानित करने का फ़ैसला लिया. इस समारोह में हिस्सा लेते हुए फ़ेसबुक के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने छात्रों और गणमान्य अतिथियों को भी संबोधित किया. इस दौरान मार्क ने Harvard में बिताये पलों और उससे जुड़ी कई यादों को लोगों के सामने रखा, जो शायद पहले उन्होंने किसी के साथ शेयर नहीं कीं. आज हम आपके लिए मार्क के भाषण से 10 ऐसी बातें निकाल कर लाये हैं, जो यादगार होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी हैं.

बहुत दूर तक आ चुका हूं, पर अब तक यहां किसी भी चीज़ को पूरा नहीं कर पाया.

मार्क ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ये सच है कि Harvard में रहने के दौरान कभी किसी चीज़ को पूरा नहीं किया. यदि आज मैं यहां अपना भाषण पूरा करता हूं, तो ऐसा पहली बार होगा कि Harvard में मैंने किसी काम को पूरा किया हो.’

यादों में अब भी ज़िंदा है Harvard में Priscilla से पहली मुलाक़ात.

‘Harvard में रहने के दौरान मैंने प्रैंक वेबसाइट Facemash को लॉन्च किया, जिसके बाद एडमिनिस्ट्रेशन ने मुझे हाज़िर होने के लिए कहा. हर किसी को यही लग रहा था कि मुझे यूनिवर्सिटी से निकाल दिया जायेगा. मेरे माता-पिता भी यहां आ चुके चुके थे. मेरे दोस्तों ने मेरी विदाई के लिए एक पार्टी रखी थी, जहां मैं पहली बार Priscilla से मिला. हम दोनों बाथरूम के बाहर लाइन में खड़े थे. Priscilla को देखते ही मेरे दिमाग़ में प्यार की घंटी बज चुकी थी. मैंने उससे कहा कि मैं तीन दिनों में यहां से निकाल दिया जाऊंगा इसलिए हमें जल्दी से डेट पर चलना चाहिए.’

आईडिया कभी पूरे हो कर नहीं आते.

लोगों से बात करते हुए मार्क ने कहा कि ‘कोई भी आईडिया तब तक पूरा नहीं होता, जब तक आप उस पर काम नहीं करते. अब जैसे मुझे ही ले लीजिये यदि मुझे पहले से ही पता होता कि लोगों को कैसे जोड़ना है, तो शायद फ़ेसबुक न बन पाता.’

आदर्शवादी होना अच्छा है.

आदर्शवादी होना वाकई में बहुत अच्छा है, पर इसके साथ ही खुद को इसके लिए तैयार करिये कि लोगों के ग़लत कहने के बावजूद भी आप अडिग रहें. दरअसल जो बड़ा सोचते हैं, लोगों की नज़रों में अकसर पागल होते हैं.

6abc

हमारे सिस्टम में ही ख़राबी है.

सिस्टम पर निशाना साधते हुए मार्क ने कहा कि ‘यहां से छोड़ने के 10 सालों के अंदर ही मैंने बिलियन डॉलर से ज़्यादा कमा लिए, जबकि लाखों ऐसे छात्र हैं, जो अपना लोन देने में ही समर्थ नहीं हैं.

हर जनरेशन ने बराबरी की अपनी परिभाषा बना ली है.

हमारी पिछली पीढ़ी वोट और सिविल अधिकारों के लिए लड़ी थी, जिन्होंने एक लोकतांत्रिक समाज की नींव रखी थी. अब हमारी बारी है कि सोशल कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ा कर इसकी नयी परिभाषा लिखें.

wtop

काम पर ध्यान देने के लिए हमें सस्ते संसाधनों की ज़रूरत है.

ग्लोबली हमें ऐसे आईडिया ढूंढने हैं, जो हर व्यक्ति को जॉब दिला सकें और ऐसे आईडिया पर ध्यान लगाने के लिए हमें हेल्थ और बुनियादी संसाधनों की टेंशन से छुट्टी चाहिए.

दान समय के रूप में दे सकते हैं.

इतिहास में ऐसे लोगों की भरमार रही है, जिन्होंने मदद के लिए अपने खजाने खोले हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो एक बार दान करके दूसरी जगहों से पैसा कमा लेते हैं. ये ज़रूरी नहीं कि मदद सिर्फ़ पैसों से ही की जाये. आप थोड़ा-सा वक़्त निकाल कर भी अपनी क्षमता के अनुरूप किसी की मदद कर सकते हैं.

हमेशा आगे बढ़ने का दबाव.

हर पीढ़ी लोगों के एक चक्र को आगे बढ़ाती है और हम उस पीढ़ी का हिस्सा हैं, जिसमें समय अस्थिर हो चुका है. भूमंडलीकरण की वजह से पूरे विश्व में कई लोग पीछे रह गए हैं. ऐसे में ज़रूरत है कि हम आगे बढ़ने के बजाय भीतर की ओर झांके.

Feature Image Source: businessinsdier

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे