बुधवार रात दुनियाभर में फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp 9-10 घंटे के लिए तकनीकी ख़राबी से प्रभावित थे. इस बीच तीनों प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी तस्वीर या वीडियो अपलोड या डाउनलोड नहीं हो रहा था. ट्विटर पर #Facebookdown ट्रेंड कर रहा था.
इस ख़राबी को फ़ेसबुक ने दुरुस्त कर दिया है, अब सबकुछ सामान्य है. फ़ेसबुक ने ट्विटर पर आधिकारिक रूप से अपनी तकनीकी ख़राबी और उसे ठीक कर लेने के बारे ट्वीट किया है. लेकिन इस बीच इंटरनेट पर जो खलबली मची हुई थी वो एतिहासिक थी. कुछ लोग इसे ‘इंटरनेट आपातकाल’ की संज्ञा भी दे रहे थे.
मीम का दौर है तो इस घटना पर भी मीम बने. ट्विटर पर फ़ोटो शेयर हो रहे थे इसलिए वहां तस्वीरों में कलाकारी दिखी, फ़ेसबुक पर लोग पोस्ट लिख कर अपना दुख, दर्द, मज़ा आदि प्रकट कर रहे थे.
बता दें कि इंस्टाग्राम और Whatsapp का स्वामित्व Facebook के पास ही है. ऐसे में तीनों का एक साथ ठप्प हो जाना कोई बड़ा संयोग नहीं है.