गाय के खून से सनी इस शख़्स की तस्वीर है Fake! धर्म के नाम पर अफ़वाहें फैलाने वालों का सच आया सामने

Sumit Gaur

आज सोशल मीडिया हर शख़्स की ताक़त बन कर उभरा है. इसने उन लोगों को भी मंच उपलब्ध कराया है, जो किसी प्लेटफार्म के न मिलने की वजह से अपने विचार नहीं रख पाते थे. जैसे-जैसे लोग सोशल मीडिया से जुड़ते जा रहे हैं, उनमें ऐसे लोगों की तादाद भी बढ़ने लगी है, जो अफ़वाहों और भ्रमित कर देने वाली चीज़ों को हवा देने लगे हैं.

ऐसी ही भ्रमित कर देने वाली चीज़ों में कुछ दिनों पहले एक शख़्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि इस शख़्स ने गाय को मारने के बाद अपने बेटे और खुद के चेहरे पर उसका खून लगाया.

bloomlive

इस तस्वीर को प्रभास आर्य नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया. लोगों में इस भ्रम को ले कर ऐसी उत्तेजना जगी कि इस तस्वीर को 500 से भी ज़्यादा बार शेयर किया गया.

इस ख़बर के बारे में जब एक खोजी न्यूज़ वेबसाइट ने पड़ताल की, तो पाया कि ये एक अफ़वाह है, जिस पर लोग आंख बंद करके भरोसा कर रहे थे. इस तस्वीर में दिखाई दे रहे शख़्स के बारे में भी इस वेबसाइट ने खुलासा किया है कि ये आदमी मिस्र के Cairo का रहने वाला है, जिसका नाम Mohamed El Askary था.

bloomlive

ये तस्वीर भी उसने बकरीद की शाम मिस्र से ही अपलोड की थी, जिसके बारे में स्थानीय मीडिया ने बताया है कि ये भेड़ की थी. हालांकि, निंदा होने के बाद Mohamed El Askary ने इस तस्वीर को फ़ेसबुक से हटा लिया था.

तो दोस्तों, आप भी फ़ेसबुक पर भावुक होने से पहले जांच कर लीजिये कि कहीं आप भी तो अफ़वाह के साथ नहीं उड़ रहे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे