शुक्रवार को ओडिशा में आये भयंकर चक्रवात ‘फानी’ ने कई ज़िंदगियां और घर तबाह कर दिये. ओडिशा पर आये इस संकट की घड़ी में एक बच्ची का जन्म हुआ है, जिसका नाम ‘बेबी फानी’ रखा गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, नवजात बच्ची का जन्म मंचेश्वर के एक रेलवे अस्पताल में सुबह करीब 11 बजकर 3 मिनट पर हुआ. मंचेश्वर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से महज़ 5 किलोमीटर की दूरी पर है. कहा जा रहा है कि जिस समय बच्ची दुनिया में आने वाली थी, उस समय चक्रवात ने बाहर कहर मचा रखा था, जिस वजह से बच्ची के माता-पिता ने उसका नाम फानी रखा दिया.
ANI की ख़बर के अनुसार, बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं. इसके साथ ही बच्ची को जन्म देने वाली 32 वर्षाय महिला रेलवे कर्मचारी है, जो मंचेश्वर स्थित कोच रिपेयर वर्कशॉप में सहायक तौर पर काम करती है.
बच्ची के मां-पिता ने उसका नाम फ़ैनी इसलिये रखा, ताकि बड़े होकर वो याद कर सके कि जिस दिन वो पैदा हुआ थी, जब भारत में भारी चक्रवात और तूफ़ान आया हुआ था.