आसमान में उड़ने के लिए सिर्फ़ हवाईजहाज़ की ज़रूरत नहीं, Aston Martin की ये कार आपका सपना पूरा कर देगी

J P Gupta

ब्रिटिश फ़िक्शन जासूस जेम्स बॉन्ड की फ़िल्मों में उनकी लग्ज़री कार तो देखी ही होगी. इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है Aston Martin. कार फ़ैंस Aston Martin का नाम अच्छे से जानते होंगे. इसने ऐसी कार मॉडल्स दुनिया में उतारे हैं, जिन्हें लोग सपनों में देखते थे.

thesupercarblog
ft.com
youtube

अब अपनी कल्पनाशक्ति से भी आगे बढ़ते हुए Aston Martin ऐसी कार लेकर आई है, जो हवा में भी उड़ेगी. Volante Vision Concept के तहत बनी इस कार को कंपनी ने Farnborough Airshow में पेश किया. ये एक थ्री सिटर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है, जो हवा में उड़ेगी. 

Aston Martin ने इसे ‘आसमान के लिए स्पोर्ट्स कार’ का नाम दिया है. इसकी ख़ासियत ये है कि इसे कहीं से भी उड़ाया जा सकता है. इसे रनवे की ज़रूरत नहीं है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, यानि कि आप दिल्ली से कसौली (हिमाचल) मात्र एक घंटे में पहुंच सकते हैं.

Aston Martin के एक अधिकारी Simon Sproule ने कहा- ये देखने में बिलकुल एक लड़ाकू विमान सी लगती है. इसके लिए हमने जेट इंजन निर्माता कंपनी Rolls-Royce से करार किया है. इसे आने वाले दो सालों में तैयार कर लिया जाएगा. इस कार को आसमान में पर्सनल लग्ज़री ट्रांसपोर्टेशन के लिए लाया गया है. इसकी कीमत 7 अंकों में होगी.

दुनिया की कई दिग्गज कंपनियां इन दिनों भविष्य की कारों पर रिसर्च कर रही हैं. इनमें उबर, गूगल के फाउंडर लैरी पेज की कंपनी किटी हॉक, एयरबस आदि के नाम शामिल हैं. अब देखना ये है कि सबसे पहले उड़ने वाली कार कौन पेश करता है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे