‘पाद’ प्रतियोगिता में 200 में से सिर्फ़ 3 प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे, अंतिम समय में हवा टाइट हो गई!

Kundan Kumar

दुनिया जहां में जिस प्रतियोगिता के चर्चे हो रहे थे, वो बीते रविवार को सूरत में संपन्न हुई. मंच सजा हुआ था, जज विराजमान थे, मीडिया बेताब थी, मेडल्स चमक रह थे और प्रतिभागियों का पेट में हलचल मची हुई थी. 

Facebook

भारत के पहले ‘पादशाह’ का सूरत का चरण शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जैसी उम्मीद थी वैसी आतिशबाज़ी सुनने को नहीं मिली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 200 प्रतिभागियों ने आवेदन भरा था लेकिन मौक़े पर केवल तीन लोग ही पहुंचे. आयोजकों ने फ़ैसला लिया की तीनों को ही मेडल दे दिया जाए. 

TOI

पहला पुरस्कार Vishnu Heda को मिला, आमतौर पर जैसा होता है, चार लोगों के बीच पादने के बाद लोग सीधे मुकर जाते हैं और कहते हैं, ‘मैंने कुछ नहीं किया.’ ढाई हज़ार का इनाम पाने के बाद Vishnu Heda ने भी कहा, ‘मैंने कुछ नहीं किया.’ 

दूसरे प्रतिभागी सुशील जैन जो कि खाली पेट हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन माइक के आगे खड़े होते ही नवर्स हो गए और तीन कोशिशों के बावजूद विफ़ल रहे. आयोजकों ने इसे ‘Peformance Pressure’ बताया. 

TOI

रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शकों के भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया. लेकिन शर्म की वजह से कोई आगे नहीं आया. प्रतिभागी के रूप में महिलाओं ने भी आवेदन डाला था लेकिन एक भी हिस्सा लेने नहीं पहुंची. 

जहां तक मेरा मानना है, ‘पादशाह’ का ख़िताब आवाज के आधार पर दिया गया. लेकिन ज्ञानी लोगों का कहना है कि इसकी परख दुर्गंध से की जाती है. तभी कहा गया है- 

उत्तमम दधददात पादम, मध्यम पादम थुचुक थुचुक, घनिष्ठः थुड़थुडी पादम, सुरसुरी प्राण घातकम – चतुर

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे