जानिए क्या है इंडियन आर्मी का नया मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड, जिसे एक निजी कंपनी ने बनाया है

Nripendra

इंडियन आर्मी को लंबे समय से अत्याधुनिक हथियारों की ज़रूरत थी. इसी बात को ध्यान में रखकर देश में ही मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड का निर्माण करवाया गया है. इसे आत्मनिर्भर भारत के एक अच्छे उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अगर इन हथियारों को किसी दूसरे राष्ट्र से मंगवाया या निर्माण करवाया जाता, तो इसकी प्रक्रिया काफ़ी जटिल होती है और इसमें लंबा समय भी लग सकता था. आइये, जानते हैं नए मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड के बारे में.   

प्राइवेट कंपनी से किया गया करार

thehindu

भारतीय सेना के लिए मल्टी मोड हैंड ग्रेनेड बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने नागपुर की एक प्राइवेट कंपनी (Economic Explosives Ltd.) से करार किया है. यह कंपनी ग्रेनेड की 10 लाख यूनिट बनाकर तैयार करेगी, जिसकी क़ीमत लगभग 400 करोड़ पड़ेगी.   

परंपरागत ग्रेनेड  

indiatoday

अभी तो जो भारतीय सेना द्वारा नंबर 36 के ग्रेनेड इस्तेमाल किए जा रहे थे, वो पुराने हो चुके हैं. जिनके बारे में कहा जाता है कि ये 20वीं सदी की शुरुआत में विश्व भर में उपयोग में लाए जाने लगे थे. यह पुराना ग्रेनेड आकार में छोटा होता है और फटने पर इसके छोटे-छोटे टुकड़े नुक़सान पहुंचाने का काम करते हैं. 

इस ग्रेनेड में भी कई सुधार किए गए, लेकिन इसका अनानास जैसा आकार वैसा ही रहा. इंडियन आर्मी अंग्रेज़ों द्वारा बनाए गए इस ग्रेनेड का 36एम एडिशन इस्तेमाल में लाती है और इसका निर्माण भारत की ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्रियों में किया जाता है. 

मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड की ख़ासियतें  

indianexpress

परंपरागत ग्रेनेड की ख़ामियों से भरा पड़ा है. इसे फेंकने वाले को भी नुक़सान का जोखिम बना रहता है. लेकिन, मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड इन सभी ख़ामियों से दूर है. जानकारी के अनुसार, इसमें ‘Preformed Cylindrical Mild Steel Pre Fragments’ का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके फटने के बाद होने वाले बिखराव को समान रखने का काम करेगा.   

ये भी पढ़ें : जानना चाहते हो इंडियन आर्मी के पैराट्रूपर्स को ट्रेनिंग के दौरान क्या-क्या झेलना पड़ता है?

अलग-अलग मोड  

newsonair

इस ग्रेनेड की एक और ख़ास बात यह है कि ये दो अलग-अलग मोड में आता है यानी इसकी दो संरचनाएं हैं, एक डिफ़ेंसिव मोड और दूसरा ओफ़ेसिव मोड. बता दें कि भारतीय सेना अब तक जो ग्रेनेड इस्तेमाल में ला रही थी, वो डिफ़ेंसिव मोड के थे, जो तभी कारगर होते हैं, जब दुश्मन खुले में हों और फेंकने वाले को कोई आड़ मिली हो.   

क्या है ऑफ़ेंसिव मोड?

defproac

ऑफ़ेंसिव मोड में दुश्मन को नुक़सान विस्फोट के ज़रिए होता है. इसमें ग्रेनेड फटता नहीं है. वहीं, इसमें फेंकने वाला सुरक्षित होता है. वहीं, इसमें स्लीव नहीं होती है और इसे मुख्य रूप से दुश्मन को डराने और चौंकाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.   

ये भी देखें : इन तस्वीरों में दिखता है कारगिल युद्ध के दौरान इंडियन आर्मी के जवानों का पराक्रम और देश प्रेम

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे