ग्रामीणों ने किया इंकार, तो महिला इंस्पेक्टर ने शव को 2 KM तक कंधे पर उठाकर किया अंतिम संस्कार

Maahi

पुलिस वालों के काम करने के तरीक़े को लेकर हमारे मन में उनकी एक अलग ही छवि है. लेकिन सारे पुलिस कर्मियों एक जैसे नहीं होते. कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने फ़र्ज़ के प्रति पूरी तरह से वफ़ादार होते हैं. ऐसे जांबाज़ पुलिस कर्मियों से अक्सर हम अनजान रहते हैं.  

पुलिस की जांबाज़ी से जुड़ी एक ऐसी ही ख़बर आंध्र प्रदेश से भी सामने आई है, जिसे देखने के बाद पुलिस कर्मियों के प्रति जनता की राय बदलनी तय है. मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के अदवी कोठुर गांव का बताया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने खेत में पड़े एक लावारिश बुज़ुर्ग के शव को न सिर्फ़ कंधा देने से, बल्कि अंतिम संस्कार करने से भी इंकार कर दिया था.

amarujala

इसके बाद गांव के ही किसी शख़्स ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, तो आंध्र प्रदेश के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर (SI) के. सिरिशा अकेले ही घटना स्थल पर पहुंची.

इस दौरान सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वो मृतक के शव को श्मशान पहुंचाने में मदद करें. बावजूद इसके कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया, तो सिरिशा ने तय किया कि वो ख़ुद ही इस लावारिश लाश का अंतिम संस्कार करेगी. 

ndtv

इसके बाद इसके बाद एक मज़दूर की मदद से सिरिशा ने शव को कंधे पर उठाकर 2 किलोमीटर दूर शमसान तक पहुंचाया. फिर उन्होंने ‘ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट’ को शव सौंपकर उसके अंतिम संस्कार में मदद की. अपने इस सेवा भाव से सब इंस्पेक्टर के. सिरिशा ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है.

twitter

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो में आप ख़ुद देख सकते हैं कि, सब इंस्पेक्टर के. सिरिशा धान के खेतों के बीच बनी पतली पगडंडी से चलकर शव को कंधे पर उठाकर चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने आगे से अकेले ही स्ट्रेचर को अपने कंधों पर थामा हुआ है. इस बीच पीछे से कोई ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ‘मैडम कृपया उसको छोड़ दें. ‘इस पर सीरीशा कहती हैं ‘कोई बात नहीं. 

आंध्र प्रदेश पुलिस एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “डीजीपी गौतम सवांग ने काशीबुग्गा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर के. सिरिशा की मानवीयता की सराहना की है. सिरिशा ने अदवी कोठुर से 2 किमी दूर शमशान घाट तक अज्ञात शव को अपने कंधों पर उठाया और उसका अंतिम संस्कार करने में मदद की’. 

कौन हैं के. सिरिशा? 

कोट्टूरू सिरिशा 2017 बैच की सब-इंस्पेक्टर हैं. सिरिशा वर्तमान में आंध्र प्रदेश के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर (SI) के पद पर तैनात हैं. वो अपने विभाग में इसी तरह के अन्य नेक कार्यों के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं. 

पुलिस की छवि ख़राब करने वाले पुलिस कर्मियों को आंध्र प्रदेश की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बहादुरी से सीख लेने होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे