Cadbury Dairy Milk…
मुंह में पानी आ गया न? बच्चे हो या बड़े Dairy Milk का सबके जीवन में Importance है.
चॉकलेट को कहां रखना चाहिए इस बात पर ज़माने से बहस चली आ रही है. कुछ लोग कहते हैं फ़्रिज में तो कुछ लोग कहते हैं अल्मारी में.
इस पूरी बहस पर Cadbury Australia ने अपना मत रखा है और इस बहस पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
Bruno Bouchet ने Cadbury Australia से पूछा था कि चॉकलेट को कहां रखना चाहिए? फ़्रिज या रूम टेम्प्रेचर पर.
सवाल के जवाब में Cadbury Australia ने कहा, ‘Hi Bruno. चॉकलेट को हमेशा हल्की ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह जैसे की अल्मारी या पैंट्री में रखना चाहिए जहां का तापमान 21 डिग्री हो ताकी चॉकलेट की गुणवत्ता बरक़रार रहे.’
ट्विटर पर मिली जुली प्रतिक्रिया-