राजस्थान के कोटा में बिहार के कुछ छात्रों पर FIR दर्ज की गई है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में छात्रों पर FIR दर्ज की है.
बिहार के कई छात्र कोटा में फंसे हुए हैं और उन्होंने बीते सोमवार को घर जाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.
Social Distancing बनाए रखते हुए कई छात्र इकट्ठा हुए थे और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची थी और छात्रों को प्रदर्शन ख़त्म करवाया था.
इससे पहले भी कोटा में बिहारी छात्रों ने नीतीश सरकार से घर जाने की व्यवस्था करने अपील की थी.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया कि राज्य सख़्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहा है और इसलिए छात्रों, मज़दूरों, किसी को भी वापस लाना संभव नहीं होगा