फ़्रांस की राजधानी पेरिस स्थित 800 साल पुरानी Notre-Dame Cathedral में 15 अप्रैल की रात भीषण आग लग गई.
Notre-Dame Cathedral की विशेषता
पैरिस में टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगहों में से एक इस Cathedral को हर साल लगभग 13 मिलियन लोग देखने आते थे.
कैसे लगी आग?
The New York Times के अनुसार, सोमवार शाम को तकरीबन 6:30 बजे आग Cathedral के ऊपरी हिस्सी में लगी.
क्या-क्या नुकसान हुआ?
New York Times के मुताबिक, Cathedral के दो Frontal Towers को बचा लिया गया पर छत का दो-तिहाई हिस्सा जलकर खाक हो चुका है.
क्या-क्या चीज़ें बचा ली गईं?
Cathedral में चल रहे है Renovation की वजह से कई मूर्तियों को हटाया गया था और इस वजह से कई चीज़ें बच गई.
आग बुझने के बाद Cathedral के अंदर की पहली तस्वीर
राष्ट्रपति ने Renovation का किया वादा
राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने Cathedral के Renovation के लिए Funds इकट्ठा करने की घोषणा की है.
Cathedral के जलने के दौरान ही एक टूरिस्ट ने ये वीडियो शेयर किया था, जिसमें पेरिस के लोग Hymns गा रहे हैं. ये प्रतीक है कि पैरिस वासियों की एकता और अखंडता का.