दिल्ली के 5 स्टार होटल में लगी आग, झारखंड क्रिकेट टीम और धोनी को आनन-फ़ानन में निकाला गया बाहर

Jayant

आज सुबह तड़के द्वारका के एक 5 स्टार होटल में आग लगने की ख़बर सामने आई है. ये वही होटल है, जहां झारखंड क्रिकेट टीम अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रुकी हुई है. मामला सुबह का है, जब टीम के सारे खिलाड़ी मैच से पहले ब्रेकफ़ास्ट कर रहे थे.

indianexpress

कप्तान धोनी के साथ बाकी खिलाड़ी होटल से सही सलामत निकाल लिए गए. लेकिन आग लगने की वजह से खिलाड़ियों के किट होटल में ही रह गए. इस कारण 17 मार्च यानी कि आज बंगाल के खिलाफ़ होने वाले विजय हज़ारे ट्राफ़ी के सेमीफ़ाइनल मैच को Postpone कर दिया गया.

indianexpress

ये मैच गुरुग्राम के पालम एयर फ़ोर्स मैदान पर होना था, लेकिन अब इस मैच की जगह बदल कर फिरोज़शाह कोटला कर दी गई है. इस बात का फ़ैसला मैच रेफ़री संजय वर्मा ने किया.

टीम के कोच राजीव कुमार ने बताया कि ‘टीम इस आग की वजह से काफ़ी डर गई थी. हमें SOS बेसिस पर बाहर निकाला गया था. खिलाड़ियों के किट होटल के अंदर रह गए, लेकिन कुछ देर बाद सारे समान को भी बाहर निकाला गया’.
tripadviso

दोनों टीम मैच के लिए मैदान पर पहुंच गई थीं, लेकिन झारखंड के खिलाड़ि इस हादसे से इतने डर गए थे कि वो मैच खेलने की स्थिती में नहीं दिख रहे थे. इस कारण मैच रेफ़री ने खिलाड़ियों को एक दिन का वक़्त दे दिया.

ITC Welcome ग्रुप के इस होटल में झारखंड टीम के साथ-साथ करीब 550 और लोग ठहरे हुए थे. हालांकि, किसी के भी हताहत या घायल होने की ख़बर नहीं आई है.

hindustantimes

पुलिस और होटल स्टाफ़ मिल कर इस आग की वजह की जांच कर रहे हैं. आग लगने का अलार्म सुबह 6:30 के करीब बजा था, जिसके बाद गेस्ट और स्टाफ़ को होटल से बाहर निकाला गया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे