ऑनलाइन बिक रहा है क्रिसमस का पहला कमर्शियल कार्ड, साल 1843 में छपी थी इसकी पहली कॉपी

Kratika Nigam

दुनिया में पहली बार क्रिसमस कार्ड 1843 में छपा था, जिसे हाल ही में लंदन के चार्ल्‍स डिकेंस म्‍यूज़ियम में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. जिस साल ये कार्ड छपा था, उसी साल चार्ल्‍स डिकेंस की बुक ‘ए क्रिसमस कैरल’ भी छपी थी. इसी दौरान कार्ड की 1000 कॉपीज़ छपी थीं, जिनमें से सिर्फ़ 21 ही बची हुई हैं. इस कार्ड में मैरी विक्टोरियन के युग का दृश्य बना है, जिसने उन लोगों को डरा दिया था जिन्होंने पहली बार कार्ड को देखा था.

nypl

News 18 में छपी ख़बर के अनुसार, न्यूयॉर्क बेस्ड Battledore Ltd. और किंग्स्टन के फ़ाउंडर और प्रेसीडेंट Justin Schiller, जो बुक्स और इस कार्ड को बेच रहे थे, उन्होंने बताया,

कार्ड में छपी तस्वीर में एक बच्ची बड़ों के साथ वाइन के गिलास को टोस्ट करती है, जिसे देखकर स्कैंडल हुआ था. इसलिए इस कार्ड को एक कैपेंन चलाकर सेंसर किया गया. 
timeout

इस कार्ड को क्रिसमस और न्यू इयर दोनों के लिए बनाया गया था, जिसे सर हेनरी कोले के सुझाव पर पेंटर और इलस्ट्रेटर John Callcott Horsley ने कार्ड का इलस्ट्रेशन बनाया था, वो एक ब्रिटिश सिविल संर्वेट और आविष्कारक थे जिन्होंने लंदन में विक्टोरिया एंड अल्बर्ट संग्रहालय की स्थापना की थी. कार्ड में हाथ से रंग भरे गए थे. इस कार्ड में एक परिवार की छवि है जो क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. इसके साथ ही कार्ड पर एक मैसेज लिखा है, ‘आपको क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं.

इस कार्ड की बिक्री शुक्रवार से ऑनलाइन वेबसाइट Consortium के ज़रिए शुरू की गई, जिसे बोस्टन स्थित डीलर और Marvin Getman चलाते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे